केजरी सरकार के 100 दिन, ट्विटर पर खिंचाई

इमेज स्रोत, Reuters
जहां केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जल्द एक साल पूरा करने जा रही है, वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं.
और इसीलिए वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके बहुत से आलोचक #100LiesFakeriwal से ट्वीट कर रहे हैं और ये हैशटेग ख़ूब ट्रेंड कर रहा है.
जानी मानी पत्रकार तवलीन सिंह सवाल करती हैं, "क्या कोई मुझे केजरीवाल के 100 शासन की उपलब्धियां बता सकता है."

इमेज स्रोत, AFP
<link type="page"><caption> </caption><url href="https://twitter.com/ls2008" platform="highweb"/></link>@ls2008 हैंडल से किए गए एक ट्विट में केजरीवाल से पूछा गया है, “जनलोकपाल कहां है? दिल्ली में क्यों कोई लोकायुक्त नहीं है? आम आदमी पार्टी में कोई आंतरिक लोकपाल क्यों नहीं है?”
न खाता न बही..
<link type="page"><caption> चंद्र कांत</caption><url href="https://twitter.com/chandu532" platform="highweb"/></link> ने ट्वीट में कहा है, “उन्होंने राजनीति में लोगों को बेवकूफ़ बनाने के नए मानक और बुद्धिहीनता के स्तर बनाए हैं.”
<link type="page"><caption> एसजी रामादुरई</caption><url href="https://twitter.com/SGRamadurai" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> मनोज प्रभाकरन</caption><url href="https://twitter.com/pmanoj" platform="highweb"/></link> ट्विटर पर कहते हैं, “100 दिन के बाद भी लोकपाल नहीं मिला, कहां है वह लोकपाल जिसके लिए इन्होंने 49 दिनों में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.”

इमेज स्रोत, Reuters
<link type="page"><caption> राजन शर्मा</caption><url href="https://twitter.com/rajans0208" platform="highweb"/></link> लिखते हैं, “न खाता न बही जो केजरीवाल कहे वो सही.”
<link type="page"><caption> शालू कौशिक</caption><url href="https://twitter.com/kaushik_shalu" platform="highweb"/></link> सभी से निवेदन करती हैं कि दिल्ली वालों के साथ सहानुभूति रखिए.

<link type="page"><caption> गौरव</caption><url href="https://twitter.com/s_gaurav84" platform="highweb"/></link> लिखते हैं, “राहुल: बीजेपी सूट बूट की सरकार है, मोदी: हमारी सूझबूझ की सरकार है, केजरीवाल: हम तो छोटे आदमी है जी हमारी तो झूठमूठ की सरकार है.”
'भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कदम'
ट्विटर पर कई केजरीवाल के समर्थन में भी ट्विट कर रहे हैं.
@brownbrumby से लिखा गया है, "आप आम आदमी पार्टी के समर्थक या विरोधी हो सकते हैं. लेकिन इस सच से इनकार नहीं कर सकते हैं कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठा रहे हैं और भाजपा भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही है."
<link type="page"><caption> अंकित सिंह</caption><url href="https://twitter.com/No1kaChamcha" platform="highweb"/></link> लिख रहे हैं कि यह ट्रेंड बताता है कि मोदी समर्थक कितने ख़फ़ा हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













