केजरीवाल ने की राष्ट्रपति से नजीब जंग की शिकायत

केजरीवाल और नजीब जंग

इमेज स्रोत, PTI AFP

नौकरशाहों की नियुक्तियों पर उप-राज्यपाल नजीब जंग से चल रहे टकराव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की.

केजरीवाल के साथ राष्ट्रपति से मिलने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी गए थे.

मुलाकात के बाद मनीष सिसौदिया ने कहा कि राष्ट्रपति से उन्होंने उप-राज्यपाल नजी‍ब जंग की शि‍कायत की है. शिकायत में कहा है कि उप-राज्यपाल का इस तरह प्रशासन में सीधे तौर पर दखल देना सही नहीं है.

सिसौदिया ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ने शि‍कायतों पर गौर करने का आश्वासन दिया है.

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनिंदो मजूमदार को प्रधान सचिव (सेवा) पद पर फिर से बहाल कर दिया.

नजीब भी मिले राष्ट्रपति से

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, EPA

केजरीवाल से पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी राष्ट्रपति से मुलाकात की थी.

उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री का ये विवाद कार्यवाहक मुख्य सचिव शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति से शुरू हुआ.

बीती रात दिल्ली सरकार ने अफ़सरों को सीधे उप-राज्यपाल के दफ़्तर से आदेश न लेने का निर्देश जारी किया था. निर्देश में उप-राज्यपाल दफ़्तर से जारी किसी आदेश को मानने से पहले संबंधित विभाग के मंत्री से मंज़ूरी लेने को कहा गया था.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने चिट्ठी लिखकर उपराज्यपाल के आदेश को मानने से इनकार कर दिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>