ख़बर 'चुभे' तो अफ़सर सरकार को बताएं: दिल्ली सरकार

इमेज स्रोत, EPA

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री या सरकार के ख़िलाफ़ कोई ऐसी ख़बर मिलती है जिससे लगता है कि सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है तो वे तुरंत इसकी जानकारी सरकार को दें.

सूचना और जनसंपर्क निदेशालय विभाग की तरफ़ से सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि अगर दिल्ली सरकार के किसी अधिकारी को लगता है कि किसी प्रकाशित या प्रसारित ख़बर से उनकी या सरकार की प्रतिष्ठा को नुक़सान होता है तो उन्हें इसकी शिकायत प्रधान सचिव (गृह) से करें ताकि इस पर आगे कार्रवाई की जा सके.

सर्कुलर के अनुसार शिकायत मिलने पर प्रधान सचिव (गृह) मामले पर विचार करेंगे और इस बारे में निदेशक (अभियोजन) की राय लेंगे कि क्या कोई क़ानूनी क़दम उठाए जाएं.

'आप के ख़िलाफ़ साज़िश'

भारतीय मीडिया

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, विपक्ष ने इसे मीडिया सेंसरशिप बताया है

कांग्रेस नेता अजय माकन ने राज्य सरकार के इस क़दम को सेंसरशिप बताया है जबकि भाजपा ने भी इस क़दम की कड़ी आलोचना की है.

भाजपा की दिल्ली ईकाई ने केजरीवाल सरकार के इस क़दम को मीडिया के लिए धमकी बताया है.

पार्टी के मुताबिक़ ये सर्कुलर मीडिया की तरफ से केजरीवाल सरकार की ख़ामियों को उजागर किए जाने का नतीजा है.

कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने कहा था कि मीडिया आप के ख़िलाफ़ साज़िश कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>