'आप' के क़ानून मंत्री की डिग्री पर सवाल

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के क़ानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ डिग्री विवादों के घेरे में आ गई है और उनके त्यागपत्र की मांग उठ रही है.
ख़़बरों के मुताबिक़ बिहार के भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में हलफ़नामा देकर कहा कि जितेंद्र सिंह तोमर ने जो प्रमाणपत्र पेश किया है 'वो जाली है और विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता.'
तोमर ने दिल्ली में कहा, "मेरी लॉ डिग्री 100 प्रतिशत असली है. मैं इस्तीफ़ा नहीं देने जा रहा."
अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए विश्वविद्यालय को पूरे मामले की जानकारी देने को कहा था.
कोर्ट में कुछ दिनों पहले याचिका दायर हुई थी कि तोमर ने 'जाली डिग्री' के आधार पर बार काउंसिल में पंजीकरण कराया है.
विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करके कहा, "आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के क़ानून मंत्री की डिग्री जाली पाई गई है. उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए. उनकी विधानसभा सदस्यता छीन ली जाना चाहिए ताकि उसके लिए ताज़ा चुनाव हो सकें."
माकन ने 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ़्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.
उन्होंने कहा, "क्या केजरीवाल फिर माफी माँगेंगे या इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा देंगे?"
आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कहा, "ये मामला अदालत में है, वही इसका फ़ैसला करेगी....तोमर को अदालत में अपना पक्ष रखने का हक़ है. हमें अदालती कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं."
लेखी का सवाल

इमेज स्रोत, Delhi Goverment
वहीं भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने सवाल उठाया है कि ऐसे व्यक्ति को क़ानून मंत्री कैसे बना दिया गया?
लेखी ने कहा, "तोमर अभी तक पद पर कैसे बने हुए हैं?"
क़ानून मंत्रालय के अलावा तोमर के पास पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्रालयों का भी प्रभार है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













