मिलिए भैंसों के 'विक्की डोनर' से

इमेज स्रोत, Mansi Thapliyal
- Author, सौतिक बिस्वास
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
आप 'विक्की डोनर' फ़िल्म की कहानी के बारे में जानते तो होंगे लेकिन क्या कभी किसी ऐसे भैंसे के बारे में सुना है जो भैंसों का 'विक्की डोनर' हो.
भैंसों का यह 'युवराज' मुर्राह नस्ल का है. भारत में 13 नस्ल के भैंसे पाए जाते हैं जिसमें मुर्राह को सबसे बढ़िया नस्ल माना जाता है.
इसका वजन 450 किलो,लंबाई 10 फ़ीट और ऊंचाई पांच फ़ीट आठ इंच है.
युवराज नाम का यह भैंसा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपने मालिक कर्मवीर सिंह के साथ रहता है. 'युवराज' का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युवराज के नाम पर रखा गया है.
'चैंपियन'

इमेज स्रोत, Other
कर्मवीर सिंह का कहना है, "हर दिन 'युवराज' को देखने कोई न कोई आता है. वह एक आम भैंस नहीं है. वे एक ब्रांड है."
इसके वीर्य की एक डोज़ की क़ीमत 350 रुपए है. यह भारत में भैंसे के वीर्य की औसत क़ीमत से 10 गुणा ज्यादा है.
इस हिसाब से इस भैंसे का वीर्य भारत का सबसे महंगा वीर्य है.
भैंसों के ऊपर शोध करने वाले केंद्रीय शोध संस्था के प्रमुख इंद्रजीत सिंह प्रजनन के मामले में युवराज को 'चैंपियन' का दर्जा देते हैं.

इमेज स्रोत, Other
इसके वीर्य को बेचकर कर्मवीर सिंह हर साल तीन से पांच लाख रुपए कमाते हैं.
आमतौर पर एक बार के स्खलन में एक भैंसे के डोज़ में 500-600 शुक्राणु होते हैं लेकिन युवराज के डोज़ में दो करोड़ शुक्राणु होते हैं.
युवराज को किसी मादा भैंस की मदद से उत्तेजित करके स्खलित करवाया जाता है जिसे एक कृत्रिम योनी में इकट्ठा किया जाता है.
कर्मवीर सिंह इसके वीर्य को अपने घर में -196 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 50 लीटर तरल नाइट्रोजन के कंटेनर में रखते हैं.
वीर्य के व्यवसाय से जुड़े लोग कर्मवीर सिंह के घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते हैं.
विजेता

इमेज स्रोत, Mansi Thapliyal
उत्तर प्रदेश से आए ललित चौधरी बताते हैं, "हम 'युवराज' का वीर्य लेने पहली बार आए हैं. मैंने पहली बार इसे मेरठ के पशु मेले में देखा था. वहां लोग इसके लिए पागल हुए जा रहे थे. मैं उसके वीर्य को पूरे देश के किसानों में बेचना चाहता हूं."
राज्य की ओर से आयोजित मवेशी प्रतियोगिता में 'युवराज' हर बार विजेता बनता है और तीन लाख रुपए कमाता है.
इंद्रजीत सिंह का कहना है, "मैंने आज तक ऐसा स्वस्थ, सुंदर और उपयोगी भैंसा नहीं देखा है."

इमेज स्रोत, Other
कई लोग इस भैंसे को खरीदना चाहते हैं. अभी दो साल पहले ही हैदराबाद के एक खरीददार ने सात करोड़ रुपए की पेशकश की थी.
लेकिन कर्मवीर सिंह का कहना है, "मैं इसे बेचने के बारे में तभी सोचूंगा जब मुझे इस क़ीमत से तीन गुणा ज्यादा क़ीमत मिलेगी, जिससे कि मैं एक हैलिकॉप्टर खरीद सकूं."
लेकिन उसके बाद वे बड़बड़ाते हुए कहते हैं, " लेकिन क्या मुझे उसे उसके परिवार से अलग करना चाहिए. क्या मैं उसके बिना रह पाऊंगा."
'युवराज' के परिवार में उसकी 19 वर्षीय मां गंगा है जो कि 16वीं बार गर्भ से है. कर्मवीर सिंह गर्व से कहते हैं कि वह हर दिन 26 लीटर दूध देती है.
देखभाल

इमेज स्रोत, MANSI THAPLIYAL
युवराज का तीन साल का छोटा भाई भीम है और 16 महीने की बहन सरस्वती भी है.
कर्मवीर बताते हैं कि उन्होंने 'युवराज' के पिता को 14 साल पहले रोहतक ज़िले के एक किसान से 37 हज़ार रुपए में खरीदा था.
बाकी कहानी आपके सामने हैं. कर्मवीर सिंह की देखभाल ने 'युवराज' को वाकई में युवराज बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
'युवराज' की दो वक़्त की खुराक में 20 लीटर दूध,10 किलो सेब और इतना ही चारा और अनाज शामिल है.
इस पर हर दिन 2000 रुपए का खर्च आता है. शाम को दो नौकर 'युवराज' को चराने के लिए खेत में पांच किलोमीटर तक ले जाते हैं.
कर्मवीर सिंह रात में सोने से पहले 'युवराज' को एक बार देखना नहीं भूलते.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












