भैंस के आगे विमान उड़ाए, भैंस खड़ी पगुराए

स्पाइसजेट का विमान (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, AFP

सूरत हवाई अड्डे पर एक विमान के उड़ान भरते समय उससे एक भैंस टकरा गई, हालांकि इस हादसे की वजह से विमान में सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची.

निजी एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट का बोइंग 737-800 विमान गुरुवार को सूरत से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. उसमें यात्री और चालक दल के सदस्यों समेत 146 लोग सवार थे.

शेयर बाज़ार में हिस्सेदारी के हिसाब से स्पाइसजेट भारत की चौथे नंबर की विमानन कंपनी है.

काला रनवे, काली भैंस

स्पाइसजेट का विमान (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, a

इमेज कैप्शन, स्पाइसज़ेट ने सूरत से अपनी सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है.

स्पाइसजेट की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ हादसे में भैंस की मौत हो गई. कंपनी का कहना है कि रनवे की काली सतह के कारण पायलट को भैंस नज़र नहीं आई.

दुर्घटना के बाद विमान के यात्रियों को एक दूसरे विमान से भेजा गया. स्पाइसजेट ने सूरत से अपनी सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है.

कंपनी का कहना है कि कुछ हवाई अड्डों पर आवारा पशुओं की वजह से ख़तरा बढ़ गया है जिन्होंने हमारे नियमित संचालन को प्रभावित किया है.

इस विमान में सवार प्रभाकर जोशी नामक एक यात्री ने टीवी चैनल एनडीटीवी को बताया, ''जैसे ही विमान ने रफ़्तार पकड़ी उन्हें ज़ोर की आवाज़ सुनाई पड़ी. ऐसा लगा जैसे पहिए से कोई चीज टकराई हो.''

उन्होंने कहा कि अगर यह घटना कुछ सेकेंड बाद हुई होती तो हमारे लिए विपदा साबित होती.

पिछले कुछ दशकों से भारत का हवाई सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. देश में इस दौरान एयरलाइन कंपनियों की संख्या में बढ़ोतरी और हवाई सेवा में विस्तार देखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>