नीलोफ़र ने दिखाई नरमी: मौसम विभाग

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर से उठा तूफ़ान नीलोफ़र गुजरात में आते आते बहुत कमज़ोर हो जाएगा और इससे किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है.
पहले नीलोफर के गुजरात के तटों पर ख़तरनाक तूफ़ान के तौर पर टकराने की आशंका थी.
अहमदाबाद में मौसम विभाग की अतिरिक्त निदेशक मनोरमा मोहंती ने बीबीसी हिंदी को बताया, "तूफ़ान की तीव्रता लगातार घट रही है. अब ये तूफ़ान जब गुजरात के तट तक पहुंचेगा तो ये डिप्रेशन में तब्दील हो जाएगा."
उन्होंने बताया कि ये शुक्रवार शाम तक गुजरात पहुंचेगा और इसके चलते 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगे और तटीय इलाकों में बारिश भी होगी.
इससे पहले नीलोफ़र के मद्देनज़र जहां गुजरात में हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम शुरू हो गया है जबकि पाकिस्तान के तटीय इलाकों में आपातकाल की घोषणा की गई है.

इमेज स्रोत, AP
राहत और बचाव दल के अलावा, सेना को भी सतर्क रखा गया है.
पाकिस्तान में आपातकाल

इमेज स्रोत, AFP
नीलोफर तूफान के कारण गुरुवार को पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के साथ साथ भारत के गुजरात में भी भारी बारिश हो सकती है.
तूफान की आशंका को देखते हुए पाकिस्तान के तटवर्ती इलाकों में आपातकाल की घोषणा के साथ ही, तट पर स्थित सैंकड़ों गांवों को भी खाली करवाया जा रहा है.
प्रशासन की ओर से सरकारी इमारतों और स्कूलों को खाली करवाया जा चुका है ताकि यहां पीड़ित परिवारों को शरण दी जा सके.
सिंध सरकार ने शुक्रवार को प्रांत के दस तटीय ज़िलों में छुट्टी की घोषणा की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












