तेज हवाओं में अक्सर बहुत कुछ उजड़ जाता है, पेड़, पौधे, घर...
इमेज कैप्शन, तेज हवाओं में अक्सर बहुत कुछ उजड़ जाता है, पेड़, पौधे, घर और कभी कभी तो रोजी रोटी के साधन भी. हुदहुद समुद्री तूफ़ान का सबसे खराब असर ओडिशा के मलकानगिरि ज़िले की बोंडा घाटी में देखा जा सकता है. मलकानगिरि के ज़िला प्रशासन ने बोंडा आदिवासियों को सुरक्षित स्थानों पर एहतियातन पहुँचा दिया था.
इमेज कैप्शन, राहत कार्यों के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. ये तस्वीर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों की है जो आपदा राहत कार्य के लिए रवाना होने से पहले ली गई थी.
इमेज कैप्शन, रेत पर कलाकृतियां बनाने वाले मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर हुदहुद तूफ़ान पर बालू से यह रचना बनाई.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर गोपालपुर शहर की है जहां तूफ़ान से बचने के लिए मछुआरे भाग रहे थे. बंगाल की खाड़ी में उठे इस तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है.
इमेज कैप्शन, इसी बीच ओडिशा के केंद्रपाड़ा ज़िले में भितरकनिका नेशनल पार्क में बौसागली नदी में एक नाव पलट गई. तस्वीर में पीड़ितों के रोते बिलखते परिजन.
इमेज कैप्शन, भुवनेश्वर में हुदहुद के कारण भारी बारिश हुई है. शहर की एक सड़क बारिश के कारण हुए जलजमाव की तस्वीर पेश करती है.
इमेज कैप्शन, गोपालपुर में तट पर किनारे खड़े लोग जो हुदहुद के कारण पैदा हुई तूफ़ानी लहरों को देख रहे हैं. हुदहुद रविवार दोपहर को विशाखापत्तनम से टकराया था.
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में एक राहत शिविर का दृश्य जहां महिलाएँ खाना पका रही हैं.
इमेज कैप्शन, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी ज़िले में कोनापापेटा गांव के पास समंदर में तेज उठती लहरें और टूटी हुई एक सड़क.
इमेज कैप्शन, गोपालपुर में ही तेज़ बारिश से बचने के लिए भागते हुए लोग.
इमेज कैप्शन, ओडिशा के गंजम ज़िले के गोपालपुर में समंदर की तेज लहरें जो बहुत दूर खड़े किए जहाजों तक पहुँच रही हैं.
इमेज कैप्शन, बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम का एक दृश्य जहां समुद्री तूफान हुदहुद की वजह से तेज उठती लहरें देखी गईं.