गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ का निधन

योगी अवेद्यनाथ

इमेज स्रोत, yogiadityanath.in

गोरक्षपीठ के महंत अवैद्यनाथ का निधन हो गया है.

गोरखपुर से सांसद और अवैद्यनाथ के शिष्य योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने उनके निधन की पुष्टि की है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. मोदी ने ट्वीट किया, "महंत अवैद्यनाथ के निधन से दुखी हूँ. उन्हें उनकी उत्साही देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए याद किया जाएगा."

महंत अवैद्यनाथ को एक महीना पहले तबीयत बिगड़ने पर गुड़गाँव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सेहत में सुधार न होने पर उन्हें शुक्रवार को एयर एंबुलैंस से गोरखपुर ले जाया गया जहाँ गोरक्षनाथ अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में उन्होंने अंतिम सांस ली.

महंत अवेद्यनाथ की राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका रही थी.

वे गोरखपुर से चार बार सांसद भी रहे.

योगी आदित्यनाथ के मुताबिक महंत अवैद्यनाथ के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए 13 सितम्बर को गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में रखा जाएगा और 14 सितंबर को उन्हें समाधि दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>