आदित्यनाथ पर लखनऊ में मुक़दमा दर्ज

इमेज स्रोत, yogiadityanath.in
चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध के बाद भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पर पुलिस ने भाजपा सांसद आदित्यनाथ पर मुक़दमा दर्ज किया है.
लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने समचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधवार रात आदित्यनाथ और अन्य पर जनसभा में शामिल होने पर मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा का प्रचार
लखनऊ (पूर्व) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपालजी के समर्थन में चुनावी सभा करने गए थे.
ज़िला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, ''लखनऊ (पूर्व) से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपालजी और अन्य के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ग़ाज़ीपुर पुलिस स्टेशन में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है.''
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है और उसकी एक सीडी चुनाव आयोग को भेजी जा रही है.
अधिकारी ने कहा, ''अन्य लोगों (जिनके नाम एफ़आईआर में दर्ज हैं.) में वो लोग शामिल हैं, जो वीडियो में दिख रहे हैं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








