मुसलमानों पर आदित्यनाथ के बयान पर विवाद

इमेज स्रोत, www.yogiadityanath.in
मुसलमानों के बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ के बयान पर विवाद छिड़ गया है.
उन्होंने कहा है कि जहां मुसलमानों की आबादी ज़्यादा होती है, वहीं दंगे होते हैं.
उनके इस बयान की न सिर्फ़ विपक्षी पार्टियों ने तीखी आलोचना की है बल्कि भाजपा ने भी इससे किनारा कर लिया है.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, "वो हमेशा ऐसे बयान देते हैं, जिनसे हालात ख़राब हों और नफ़रत फैले. किसी एक समुदाय के बारे में ऐसी बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन भाजपा ने उत्तर प्रदेश में उन्हें ही अपना चुनाव प्रचार का मुखिया बनाया है."
ग़लत धारणा
दूसरी तरफ एनसीपी नेता तारिक़ अनवर ने कहा, "देश में बहुत सारे क्षेत्र हैं जहां अल्पसंख्यकों समुदाय 50 से ज़्यादा है, वहां कभी दंगे नहीं हुए. इसलिए ये ग़लत धारणा बनाने की कोशिश हो रही है."
वहीं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि दंगों के लिए कोई धर्म या जाति ज़िम्मेदार नहीं होती.

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN
उन्होंने कहा, "दंगों को धर्म के आधार पर हम नहीं देखते हैं. ये सही है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद हर दिन बढ़ा है और इसके लिए समाजवादी पार्टी ज़िम्मेदार है."
गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ अकसर विवादों में रहते हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार अभियान की ज़िम्मेदारी दी गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












