हिंदू नहीं, हिंदी कहा: नजमा हेपतुल्लाह

नजमा हेपतुल्लाह ने दी सफ़ाई

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, नजमा हेपतुल्लाह ने दी सफ़ाई

केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने अपने उस बयान पर सफ़ाई दी है जिसमें उन्होंने कथित रूप से भारत में रहने वाले सभी लोगों को हिंदू कहने को उचित ठहराया था.

इस बारे में विवाद होने के बाद नजमा हेपतुल्लाह ने कहा, "मैंने हिंदी शब्द इस्तेमाल किया, क्योंकि ये एक अरबी शब्द है. वो सभी भारतीयों को हिंदी कहते हैं. मैंने हिंदू नहीं कहा, बल्कि हिंदी कहा था."

उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने उनसे इंटरव्यू किया, उसने हिंदी को हिंदू समझ लिया होगा.

दूसरी तरफ़ विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "नजमा जी अगर भारत का संविधान पढ़ लें तो बेहतर रहेगा. भारतीय संविधान के हिसाब से हर नागरिक भारतीय है, हिंदू नहीं."

वहीं एनसीपी नेता तारिक़ अनवर ने कहा, "अगर उन्होंने ऐसा बयान दिया है तो दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं समझता हूं कि मंत्री बने रहने के लिए वो इस तरह का बयान दे रही हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>