यूपी में योगी के दम पर जीतेगी भाजपा?

इमेज स्रोत, www.yogiadityanath.in
- Author, कुमार हर्ष
- पदनाम, गोरखपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
केंद्रीय स्तर पर नेतृत्व की कमान युवाओं को सौंपने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी इसकी शुरुआत कर दी है.
प्रदेश में होने वाले उप चुनावों के लिए पार्टी ने अपने युवा सांसद योगी आदित्यनाथ को प्रचार की कमान सौंपी है.
इस टीम में वरुण गाँधी की बजाय योगी आदित्यनाथ को तरजीह दिए जाने को बड़े फ़ैसले के तौर पर देखा जा रहा है.
पार्टी ने इससे पहले उन्हें अपना स्टार प्रचारक बनाया था लेकिन ये पहला मौक़ा है जब उन्हें प्रदेश स्तर पर कोई बड़ा दायित्व दिया गया है.
गोरखपुर से स्थानीय पत्रकार कुमार हर्ष की रिपोर्ट

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN
विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के अग्रणी नेता 42 वर्षीय योगी आदित्यनाथ खरी-खरी कहने वाले उन चुनिंदा नेताओं में से हैं जो कई बार अपने विचारों को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ खड़े नज़र आते हैं.
संसद में कॉमन सिविल कोड, धर्मांतरण या 'इंडिया दैट इज़ भारत' के स्थान पर संविधान में 'भारत दैट इज़ हिंदुस्तान' करने जैसे निजी विधेयक पेश करने या फिर 27 ज़िलों में फैले हिन्दू युवा वाहिनी जैसे अपने समानांतर संगठन के चलते वे हमेशा चर्चा में रहे.
योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बड़ा जनाधार रखने वाले नेताओं में से एक हैं जो हर चुनाव में अपना वोट प्रतिशत बढा लेते हैं.
विवादास्पद सीडी

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN
गोरखपुर सीट से लगातार पांचवीं बार सांसद बने योगी की छवि आमतौर पर एक उग्र हिंदूवादी नेता की ही मानी जाती है.
इसके पीछे उनके राजनीतिक करियर में 1998 से लेकर 2004 तक आए कई विवाद ज़िम्मेदार हैं. 2007 में गोरखपुर में साम्प्रदायिक झड़प की कुछ घटनाओं के बाद तत्कालीन सपा सरकार ने उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा था जिसकी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उग्र प्रतिक्रिया भी हुई थी.
पिछले दिनों उनका कुछ वर्ष पूर्व आज़मगढ़ की सभा में दिए गए एक भाषण का वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वे यह कहते नज़र आए कि अगर मुस्लिम समुदाय का कोई व्यक्ति एक हिन्दू लड़की को ले जाएगा तो बदले में हम 100 मुस्लिम लड़कियों को ले आएंगे.
तुष्टिकरण के ख़िलाफ़

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN
तब योगी ने इसे साज़िश करार देते हुए इसकी फोरेंसिक जांच की मांग की थी.
एक दिन बाद ही एक और वीडियो को लेकर अधिवक्ता शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में शिकायत दर्ज कराई जिसमें मंच पर योगी की मौजूदगी में कुछ अप्रिय टिप्पणियां की जा रही हैं.
हालांकि योगी का कहना है कि वह अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नहीं हैं बल्कि अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के ख़िलाफ़ हैं.
पार्टी के लिए उनका उपयोग

इमेज स्रोत, AP
'हिंदुत्व और विकास' की अपनी घोषित प्राथमिकताओं के चलते उन्हें उप चुनावों की ज़िम्मेदारी देकर पार्टी उनकी सांगठनिक क्षमता का लाभ तो उठाना ही चाहती है, साथ ही प्रदेश में कुछ दिनों से दिख रहे नेतृत्व के खालीपन को भी भरना चाहती है.
राजनीतिक पंडितों का कहना है कि योगी को सामने लाकर पार्टी एक तीर से कई शिकार करना चाहती है.
इन उप चुनावों में पूरे प्रदेश ख़ासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जिस तरह साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के हालात हैं उसमें योगी की हिंदुत्व वाली छवि भी पार्टी को फ़ायदा दिला सकती है.
योगी बनाम सपा

इमेज स्रोत, PTI
सपा सरकार और नेतृत्व के ख़िलाफ़ बिजली, पानी और क़ानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर योगी हमेशा से हमलावर रहे हैं और चूंकि इन उप चुनावों में बसपा ने मैदान में न उतरने का फ़ैसला किया है, इसलिए योगी और सपा आमने-सामने होंगे.
हालांकि ख़ुद योगी मानते हैं कि इन उप चुनावों में पार्टी केंद्र सरकार के 100 दिनों के प्रदर्शन के बूते जीत हासिल करेगी.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "प्रदेश की जनता क़ानून व्यवस्था की भयावह अराजकता और बेतहाशा बिजली कटौती से ग़ुस्से में है. दूसरी तरफ उसने सौ दिन में मोदी सरकार के प्रदर्शन को भी देखा है. ये चुनाव प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जनादेश की दूसरी चोट साबित होंगे."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












