कल्याण सिंह राजस्थान के नए राज्यपाल

कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, PTI

केंद्र सरकार ने चार राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त कर दिए हैं.

मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक़ कल्याण सिंह को राजस्थान, वाजूभाई रुदाभाई वाला को कर्नाटक, सी विद्यासागर राव को महाराष्ट्र और मृदुला सिन्हा को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी का कार्यकाल पद संभालने के साथ ही शुरू होगा.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मारग्रेट अल्वा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल इसी महीने ख़त्म हुआ है.

क़वायद

केंद्र में इस साल मई में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद यूपीए सरकार के दौरान नियुक्त राज्यपालों को बदलने की कवायद शुरू हुई थी.

इसके बाद उत्तर प्रदेश में बीएल जोशी, पश्चिम बंगाल में एमके नारायणन, छत्तीसगढ़ में शेखर दत्त, नगालैंड में अश्विनी कुमार और गोवा में बीवी वांचू पहले ही राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायण का मिज़ोरम कर दिया गया था जिसके बाद रविवार को उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.

पिछले दिनों उत्तराखंड के राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी ने केंद्र सरकार की ओर से उन पर 'इस्तीफ़े के लिए दबाव डालने' के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपनी बात रखने के लिए नोटिस जारी किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>