महाराष्ट्र के राज्यपाल का मिज़ोरम तबादला

शंकरनारायण

इमेज स्रोत, rajbhavan.maharashtra.gov.in

इमेज कैप्शन, शंकरनारायण का कार्यकाल 2017 में समाप्त हो रहा है.

महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायण का देर रात मिज़ोरम तबादला कर दिया गया. उनका कार्यकाल 2017 में समाप्त हो रहा है.

पहले ख़बरे आई थीं कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल 82 वर्षीय शंकरनारायण को संकेत दिये थे कि वो अपने पद से इस्तीफ़ा दे दें लेकिन उन्होंने इस्तीफ़ा देने से इंकार कर दिया था.

इससे पहले केंद्र सरकार ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को मिज़ोरम स्थानांतरित किया था लेकिन उनके वहाँ जाने के बाद उसने उन्हे बर्ख़ास्त कर दिया गया था.

देर रात राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली को नई व्यवस्था होने तक महाराष्ट्र के राज्यपाल का काम देखने के लिए कहा गया है.

'राज्यपालों पर दबाव'

कमला बेनीवाल

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, इससे पहले केंद्र सरकार ने गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल को मिज़ोरम स्थानांतरित किया था

के शंकरनारायण इससे पहले नागालैंड के राज्यपाल और केरल में मंत्री के पद पर काम कर चुके हैं.

कुछ दिन पहले उत्तराखंड के राज्यपाल अज़ीज़ कुरेशी ने केंद्र सरकार के उन पर इस्तीफ़े के लिए दबाव देने के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपनी बात रखने के लिए नोटिस जारी किया था.

सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने यूपीए के सात राज्यपालों पर इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव बनाया था और उनमें से कई ने अपने पद से त्यागपत्र भी दे दिया था. 2004 में जब मनमोहन सरकार सत्ता में आई थी तो उसने भी एनडीए सरकार के चार राज्यपालों को बर्ख़ास्त कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)