बेनीवाल मामले में राजनीति नहींः सरकार

कमला बेनिवाल

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, कमला बेनिवाल और नरेंद्र मोदी की एक फ़ाइल तस्वीर.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कमला बेनीवाल को मिज़ोरम की राज्यपाल के पद से हटाए जाने का फ़ैसला राजनीति से प्रेरित नहीं हैं.

बुधवार शाम को कमला बेनीवाल को हटा दिया था. विपक्ष ने इस फ़ैसले को बदले की भावना से प्रेरित कहा है.

सरकार का कहना है कि बेनीवाल को 'गंभीर आरोपों' के कारण हटाया गया है.

केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि कमला बेनीवाल को हटाने का फ़ैसला संविधान के तहत लिया गया है और राष्ट्रपति ने इस फ़ैसले को मंज़ूरी दी है.

अपमान

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, "उन्होंने 87 साल की एक राज्यपाल को अपमानित और परेशान किया है."

एनसीपी नेता शरद पवार का कहना है कि राज्यपाल कमला बेनीवाल को हटाना साफ़ तौर पर बदले की भावना से उठाया गया क़दम है.

गुजरात की राज्यपाल रहते हुए कमला बेनीवाल और नरेंद्र मोदी के बीच खुले मतभेद रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>