कानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, एक की मौत

इमेज स्रोत, Reuters File Photo
उत्तर प्रदेश में कानपुर ज़िले के एक गांव में सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं.
कानपुर एसएसपी सुनील एमानुएल ने बीबीसी को बताया कि ये घटना घाटमपुर तहसील के भीतरगांव की है और चोरी के एक मामले को लेकर दो समुदायों में ये तनाव हुआ.
पुलिस के मुताबिक़ हिंसा के दौरान कई घरों और दुकानों में भी आग लगा दी गई.
एसएसपी सुनील एमानुएल के अनुसार अब स्थिति नियंत्रण में है.
स्थानीय पत्रकार रोहित घोष के अनुसार ज़िला प्रशासन ने मृतक के परिवार को दो लाख मुआवज़ा देना की घोषणा की है.
पुलिस के अनुसार इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है जिनमें दो अधिकारी स्तर के हैं और तीन कांस्टेबल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








