किसी एक ने नहीं दिलाई जीतः भागवत

इमेज स्रोत, PTI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में एक व्यक्ति ने नहीं बल्कि जनता ने जीत दिलाई.
रविवार को भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान भागवत ने कहा, ''केंद्र में भाजपा के नेतृत्त्व वाली राजग सरकार के गठन का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि लोगों को जाता है क्योंकि परिवर्तन उनकी इच्छा के चलते संभव हो पाया.''
भागवत ने कहा, ''कुछ लोग जीत का श्रेय पार्टी को दे रहे हैं जबकि अन्य लोग इसका श्रेय व्यक्तियों को दे रहे हैं. लेकिन इससे पहले भी संगठन और पार्टी थी और इसलिए व्यक्ति भी थे. उस समय क्या हुआ था? यह जनता है जो चुनाव के दौरान बदलाव चाहती थी और जिसने पार्टी को सत्ता तक पहुंचाया.''
इससे एक दिन पहले ही दिल्ली में हुई भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी की जीत का श्रेय अमित शाह को दिया था.
'सभी भारतीय हिंदू'
उन्होंने अमित शाह को पिछले आम चुनाव का 'मैन ऑफ़ द मैच' कहा था.

इमेज स्रोत, AFP
माना जा रहा है कि भागवत का यह बयान इसी संदर्भ में था.
इससे पहले कटक में उड़िया भाषा की एक साप्ताहिक पत्रिका के लोकार्पण के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी हिंदू हैं.
उन्होंने कहा, ''जब इंग्लैंड में रहने वाले अंग्रेज, जर्मनी में रहने वाले जर्मन और अमरीका में रहने वाले अमरीकी हैं तो हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू क्यों नहीं हो सकते?''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












