आदित्यनाथ को चुनाव आयोग की फटकार

इमेज स्रोत, WWW.YOGIADITYANATH.IN
भारत के निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को चुनाव आचार संहिता का दोषी करार देते हुए फटकार लगाई है.
आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भविष्य में किसी भी चुनावी सभा में भाषण देते वक्त सावधानी बरतने की भी हिदायत भी दी है.
इससे पहले योगी पर वोटों के लिए नोएडा में एक चुनावी सभा में धार्मिक भावनाएँ भड़काने का आरोप लगाया गया था.
आचार संहिता उल्लघंन के इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने वकील के जरिए अपना जवाब दाखिल किया था जिस पर भी आयोग ने आपत्ति की है.
आयोग का कहना है कि निर्वाचन आयोग एक संविधानिक संस्था है और योगी को अपना जवाब कमीशन के नाम सीधे संबोधित करके देना चाहिए था.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर ये पूछा है कि आचार संहिता उल्लघंन इस मामले में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज हुआ है कि नहीं और अगर नहीं हुआ है तो संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए.
इस मामले में आयोग ने योगी को नौ सितंबर को नोटिस जारी किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












