नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में बीजेपी की तैयारी, कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, Hindustan Times

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मना रही है लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने इस 'राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस' के तौर पर मनाने का एलान किया है.

इसके लिए बीजेपी ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है जिसे 'सेवा और समर्पण अभियान' का नाम दिया गया है. ये अभियान 7 अक्तूबर को ख़त्म होगा.

पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन 17 सितंबर को पड़ने वाला है. वहीं इसके बीस दिन बाद यानी 7 अक्तूबर को, आज से बीस साल पहले मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

प्रधानमंत्री के जन्मदिन मनाने की बीजेपी की तैयारियों की कई हलकों से आलोचना भी हो रही है. बीजेपी की तैयारियों के बीच किसान नेता कामरेड इंदरजीत सिंह ने बीजेपी की निंदा की है. उन्होंने कहा, "जहां एक तरफ किसान साढ़े नौ महीने से सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और आम जनता कोरोना के चलते हुए नुक़सान से उबर नहीं पाई है वहीं प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के जन्मदिन को मनाने के लिए बीस दिन तक कार्यक्रम चलाने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है."

इसके लिए बीजेपी ने एक चार सदस्यीय समिति बनाई है ताकि अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. इस समिति का नेतृत्व कैलाश विजयवर्गीय कर रहे हैं.

इस अभियान के तहत ज़िला स्तर पर बीजेपी रक्तदान शिविर और मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है. वहीं पार्टी के सभी दफ़्तरों से लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड पीएम के पास भेजने की योजना भी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है, "इस साल दो महत्वपूर्ण तारीखें आसपास हैं, इसलिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीस दिन के सेवा और समर्पण अभियान मनाने की बात की है."

line
पार्टी के मुख्यालय के बाहर का नजारा और प्रधानमंत्री को भेंट देने के लिए तैयार मूर्ति

इमेज स्रोत, Sanjay Das

प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से

बीजेपी ने पूरे देश की तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की है. पार्टी यहां 17 सितंबर से 20 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बताते हैं, "पार्टी इन बीस दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इनमें हर जिले में प्रधानमंत्री के जीवन और कामकाज पर प्रदर्शनियां शामिल है."

कोलकाता स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रधानमंत्री के विशाल कटआउट लगाए गए हैं. वहां बृहस्पतिवार से ही उत्सव जैसा माहौल है और पटाखे और फुलझड़ियां चलाई जा रही हैं.

इस दौरान स्वास्थ्य और रक्तदान शिविरों के आयोजन के अलावा गरीबों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के बीच फल बांटे जाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ता हुगली नदी के 71 घाटों की साफ-सफाई भी करेंगे.

घोष बताते हैं कि इसी दौरान पार्टी 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय और दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती भी मनाएगी.

पश्चिम बंगाल में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के मौक़े पर पतंग उड़ाने की परंपरा है. इस मौक़े पर पार्टी ने मोदी की तस्वीरों वाले हजारों पतंग भी तैयार किए हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार कांति घोष बताते हैं, "इसे पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों में भी बांटा जा रहा है."

पार्टी ने यहां रामचंद्र की एक प्रतिमा भी तैयार की है. इस पर प्रधानमंत्री की भी एक छोटी तस्वीर लगी है. इसे फिलहाल इसे पार्टी के नेता राहुल सिन्हा को सौंपा गया है.

सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री के अगले कोलकाता दौरे के दौरान उनको यह मूर्ति भेंट की जाएगी. कोरोना की वजह फिलहाल इसे दिल्ली भेजना संभव नहीं है.

line
रमन सिंह

इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC

आलोक पुतुल, रायपुर से

छत्तीसगढ़ में भी पार्टी ने राज्य से लेकर बूथ स्तर तक, कई आयोजनों की तैयारी की है.

पार्टी ने 17 सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में लोगों के टीकाकरण के लिए जागरुकता अभियान, सभी ज़िलों में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई है.

इन आयोजनों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, "2001 में मुख्यमंत्री के रूप से लेकर 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने तक के आज तक का कुल 20 साल का मोदी का कार्यकाल वास्तव में 'सेवा और समर्पण' का ही प्रतीक है."

रमन सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ में हमारा लक्ष्य है कि 11 से 15 लाख पोस्टकार्ड यहां से प्रधानमंत्री जी को भेजे जाएंगे और हम उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. मंडलों से लेकर ज़िला स्तर और बड़े गांवों तक मोदी जी द्वारा शुरु की गई योजनाओं का प्रचार करने के लिए होर्डिंग लगाने की योजना है."

छत्तीसगढ़ में युवा मोर्चा द्वारा कुल 5 लाख लोगों के मोबाइल में 'नमो ऐप' इनस्टॉल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा सभी तीस जिलों में नदी-तालाबों, जलाशयों की सफाई की जायेगी.

भारतीय जनता पार्टी ने 23683 मतदान केन्द्रों में डेढ़ लाख से अधिक वृक्ष लगाने की भी योजना बनाई है. साथ ही पार्टी 'गरीब कल्याण योजना' के तहत 3 लाख राशन थैलों का वितरण भी करेगी.

line
बीजेपी जम्मू

इमेज स्रोत, Mohit Kandhari/BBC

मोहित कंधारी, जम्मू से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से कमर कस ली है.

इस अवसर पर जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से जगह-जगह जनता के साथ संवाद करने का कार्यक्रम है और प्रधानमंत्री को कम से कम 5 लाख बधाई सन्देश भेजे जाने की योजना है.

इस अवसर पर कश्मीर घाटी में भी विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी पहले से तय कर ली गयी है.

जम्मू कश्मीर में भाजपा के संगठन महामंत्री अशोक कौल ने बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन में इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा, "अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को गांधीनगर में तीन दिवसीय नवभारत मेले से होगी. इस दौरान आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने के साथ लोगों, युवा केंद्रित योजनाएं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे."

श्रीनगर में भाजपा नेता अल्ताफ़ ठाकुर ने बीबीसी हिंदी को बताया, "कश्मीर घाटी में अलग-अलग जगहों पर रक्तदान शिविर, अंगदान शिविर, पौधारोपण अभियान आयोजित किए जाएंगे. साथ ही कश्मीर घाटी से कार्यकर्ता कम से कम 25,000 पोस्टकार्ड बधाई सन्देश प्रधानमंत्री को भेजेंगे."

वहीं अशोक कौल के मुताबिक़ इस अभियान के माध्यम से "पार्टी कार्यकर्ता लोगों की सहायता करने के लिए ज़मीनी सतह तक जाएंगे."

line
मोदी

इमेज स्रोत, Hindustan Times

समीरात्मज मिश्र, लखनऊ से

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई पीएम के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 'सेवा एवं समर्पण अभियान' मनाएगी जिसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचकर लोगों से संपर्क करेंगे.

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है.

अभियान के तहत 17 सितंबर से 20 सितंबर तक पार्टी कार्यकर्ता और चिकित्सा प्रकोष्ठ राज्य भर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाएगा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाएंगे और अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण करके सेवा कार्य करेंगे. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता अनाथालय और वृद्धाश्रम जाकर फल वितरण करेंगे.

विज्ञप्ति के मुताबिक़, किसान मोर्चा 17 सितंबर को किसान सम्मान दिवस का आयोजन करेगा जिसमें 71 किसानों और 71 जवानों को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा महिला मोर्चा की ओर से कोविड संक्रमण के दौरान सेवा कार्य में लगी 71 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

इस दौरान राज्य के सभी बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसके तहत स्वच्छता, वृक्षारोपण, नदियों-तालाबों की सफ़ाई की जाएगी. साथ ही वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे.

वीडियो कैप्शन, प्रियंका गांधी बोलीं, 'लोग रो रहे हैं और आप रैलियों में हंस रहे हैं'
line

शुरैह नियाज़ी, भोपाल से

पीएम के जन्म दिवस के मौक़े पर मध्यप्रदेश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहा है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि, "इस मौक़े पर राज्य में पार्टी ने हर बूथ पर 111 लोगों को वैक्सीन देने का फ़ैसला किया है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 71 साल के हो जायेंगे. पार्टी ने फ़ैसला किया है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के दौरान वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर वैक्सीन बनवाई है और पूरे देश को मुफ्त में यह वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. इसलिए पार्टी कार्यक्रता अभियान चलाकर 71 लाख लोगों को वैक्सीन लगवायेंगे.

वहीं विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि पार्टी 16 और 17 सितंबर को प्रदेश कार्यालय और सभी जिला कार्यालयों में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी करेगी.

हर जिले में 71 चिन्हित किये गये धर्मस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और मंदिरों में प्रधानमंत्री के दीघार्यु होने की कामना के लिये हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा.

पार्टी पं. दीनदयाल की जयंती पर 25 सितम्बर को प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इस कार्यक्रम के ज़रिये लोगों को बताया जाएगा कि मोदी सरकार ने अंत्योदय के लिए क्या प्रयास किए हैं और इससे किस तरह से लोगों का जीवन बदला है.

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया पार्टी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौक़े पर स्वच्छता अभियान चला रही है. इसमें छोटे शिल्पकारों, खादी उत्पादकों और कारीगरों के लिये कार्यक्रम चलाए जाएंगे. पार्टी ने ग़रीबों, जरूरतमंदों के लिए सेवा के कार्यक्रम भी आयोजित करने का फ़ैसला लिया है.

बीजेपी का विरोध करते कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य

इमेज स्रोत, EPA/JAGADEESH NV

इमेज कैप्शन, बीजेपी का विरोध करते कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य

वहीं विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इस दिन को बेरोज़गारी दिवस के तौर पर मनाने का फ़ैसला किया है.

मध्य प्रदेश इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया है कि इस दिन कांग्रेस के कार्यक्रता सड़कों पर उतर कर पानी में पकौड़े तलेंगे.

उन्होंने बताया, "भाजपा के राज में जनता की हालात ख़राब हो गई है. पेट्रोल, डीजल लगातार महंगा हो रहा है. वहीं रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद्य सामग्रियां लोगों के पहुंच से बाहर हो रहे हैं."

line
किसानों का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

सत सिंह, रोहतक, हरियाणा से

पीएम के 71वें जन्मदिन को हरियाणा भाजपा केंद्रीय पार्टी से मिले निर्देशों के मुताबिक़ 20 दिन अलग-अलग गोष्ठी आयोजित करके, सामाजिक कार्यक्रम के रूप में मनाएगी.

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि इस बार इन बीस दिनों यानी 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती भी मनाई जाएगी.

वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अरुण यादव ने बताया, "जनता को फ्री वैक्सीन और फ्री फ़ूड ग्रेन के लिए 'थैंक यू मोदी' के होर्डिंग्स भी लगाए जायेंगे."

बीजेपी की तैयारियों के बीच किसान नेता कामरेड इंदरजीत सिंह ने बीजेपी की निंदा की है. उन्होंने कहा, "जहां एक तरफ किसान साढ़े नौ महीने से सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और आम जनता कोरोना के चलते हुए नुक़सान से उबर नहीं पाई है वहीं प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के जन्मदिन को मनाने के लिए बीस दिन तक कार्यक्रम चलाने की बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है."

उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में जनता का साथ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा "किसानों ने सत्ता में बैठी बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है कि वो उनके कार्यकर्मो का विरोध करेगी."

वहीं जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर बैठे किसानों का कहना है कि अगर किसी भी मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम में कोई बड़ा नेता आएगा तो किसान उसका विरोध करेंगे.

line
राजस्थान बीजेपी

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

मोहर सिंह मीणा, जयपुर, राजस्थान से

पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन को लेकर भाजपा ने खासी तैयारियां की हैं. बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को टास्क दिए गए हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने तैयारियों को लेकर बीबीसी को बताया कि, "राज्यभर में सभी मोर्चा को टास्क दिए गए हैं. बूथ स्तर से लेकर जनहित के कार्यक्रम होंगे. रक्तदान शिविर, पौधरोपण स्वच्छता का संदेश समेत कई तरह के सामाजिक कार्य किए जाएंगे."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की जनहित योजनाओं, राम मंदिर निर्माण, धारा 371 हटाने समेत सभी ऐतिहासिक कार्यों के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा. सभी कार्यकर्ता 'थैंक यू मोदी जी' का पोस्टकार्ड भेजेंगे."

युवा मोर्चा राजस्थान अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, "इस अभियान में 'नव भारत मेला' आयोजित किया जाएगा, नमो एप के ज़रिए लोगों को जोड़ा जाएगा और वोकल फ़ॉर लोकल स्टॉल लगाई जाएंगी. रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. पीएम मोदी अंत्योदय कार्यक्रम होगा, जिसमें युवा मोर्चा सदस्य योजना के लाभान्वितों से मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करेंगे. स्कूलों और कॉलेज में 'नमो क्विज़ कंपीटिशन' करवाया जाएगा जिसमें पीएम मोदी के जीवन से संबंधित सौ प्रश्न शामिल होंगे."

अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा, "साथ ही चिन्हित 71 अलग-अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा."

इधर, भाजपा कार्यकर्ता जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, पीएम मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने 'राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस' के रूप में मनाने का एलान किया है.

line
छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

दिलीप कुमार शर्मा, गुवाहाटी, असम से

असम में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को अगले 20 दिन तक 'सेवा और समर्पण' अभियान के तौर पर मनाने की योजना बनाई है.

इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्य प्रदेश में स्वच्छता और रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी किसान मोर्चा की तरफ से हर जिले में 'किसान जवान सम्मान दिवस' मनाया जाएगा.

बीजेपी के कार्यकर्ता 17 सितंबर की सुबह पीएम मोदी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक जिले के मंदिरों में दीपक जलाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता राज्य के सभी मंदिरों, मठों और पूजा स्थलों में दीये जलाएंगे. 

प्रदेश बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्येक जिला प्रभारी को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'सेवा और समर्पण' अभियान के तहत तय कार्यों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है.

अभियान में आम लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीन देने की विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी जिलों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने की और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देने की व्यवस्था की गई है.

असम के अलावा पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी के जन्मदिन मनाने की तैयारियां की गई है. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार है और पार्टी इस मेगा दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में मेला का आयोजन करेगी जहां प्रधानमंत्री मोदी के बीते 7 साल में हासिल उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा.

line
मोदी

इमेज स्रोत, NurPhoto

इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीस दिनों का अभियान चलने की योजना बना रही बीजेपी के सभी कार्यकर्ता और नेता 17 सितंबर से लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

प्रदेश में सेवा और समर्पण अभियान की ज़िम्मेदारी संभाल रहे पार्टी के कार्यकारी महासचिव महेश तेन्गिनकाई ने बीबीसी को बताया, "प्रदेश के हर बूथ से कम से कम 10 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री के पास भेजे जाएंगे. किसी किसी बूथ से 71 तक पोस्टकार्ड भेजे जा सकते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम 10 लाख पोस्ट कार्ड उनके पास भेज सकें."

पार्टी की केंद्रीय यूनिट ने फ़ैसला किया है कि देश के प्रति मोदी के सेवा भाव का सम्मान करते हुए पूरे देश से पांच करोड़ पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री को भेजे जाएं.

साथ ही पार्टी कार्यकर्ता शुक्रवार को कम से कम एक हज़ार लोगों का मुफ्त हेल्थ चेकअप कराएंगे. महेश ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ता हेल्थ चेकअप के लिए और वैक्सीन के लिए लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्र तक ले कर आएंगे."

इसके अलावा पार्टी झुग्गा झोपड़ियों में हेल्थ कैम्प लागाएगी और अस्पतालों में मरीज़ों को और अनाथालयों और पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों के लिए बने हॉस्टलों में फलों का वितरण भी करेगी.

line
नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

जदयू नहीं मना रहा है प्रधानमंत्री का जन्मदिन

नीरज सहाय- पटना

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बड़े दल भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारी जिला स्तर तक जोरशोर से की है, लेकिन प्रदेश में उसके प्रमुख घटक जनता दल यूनाइटेड में इसको लेकर कोई उत्साह नहीं है और न ही पार्टी की ओर से किसी आयोजन की तैयारी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. हालाँकि कार्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार कहते हैं कि जन्मदिवस को लेकर कोई आयोजन नहीं है.

जानकारों का मानना है कि जदयू की प्रधानमंत्री को लेकर जो स्वीकार्यता है वह स्वाभाविक नहीं बल्कि मज़बूरी वाली है. जदयू नेताओं के मन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की दबी हुई आकांक्षा बार-बार ज़ोर मारती रहती है.

ग़ौरतलब है कि साल 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने के मुद्दे पर ही नीतीश कुमार भाजपा से अलग हुए थे. लगता है आज भी वो गाँठ बनी हुई है और नीतीश कुमार ने वो सपना आजतक छोड़ा भी नहीं है.

हाल में पार्टी की ओर से पीएम मटेरियल का प्रस्ताव पारित करना, जातिय जनगणना के मुद्दे पर दबाव बनाना भी इस बात की पुष्टि करता है.

इन बढ़ती राजनीतिक आकांक्षाओं के बीच भाजपा की बिहार इकाई ने 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी राजेश वर्मा आयोजन के बारे में बताते हैं की अभियान के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, टीके के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया जाएगाऔर शाम में मंदिर-मठ-तलाब-पोखर में द्वीप प्रज्वलन का कार्यक्रम तय है. समूचे अभियान में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. इसी माह 25 सितंबर को पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

पार्टी के कला- संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण सिंह बताते हैं कि प्रदर्शनी में चित्र, मूर्ति, सैंड आर्ट आदि बनाने के लिए आर्ट कॉलेज के करीब एक दर्जन छात्र- छात्राओं को शामिल किया गया है. अलग-अलग मोर्चे इस दौरान अपने-अपने विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रधानमंत्री के सेवाकाल से जुड़ा वृहत चित्र प्रदर्शनी भी लगाया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)