प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी सांसदों से नाराज़ क्यों?: पांच बड़ी ख़बरें

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

दूसरी बार सत्ता में आने के बाद मंगलवार को बीजेपी की पहली संसदीय समिति की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल हुए.

बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री ने सांसदों की सदन में उपस्थिति पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि सांसदों को संसद की कार्यवाही के दौरान सदन में मौजूद रहना चाहिए.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही आप दो लाख वोटों से चुनाव जीतकर आए हों लेकिन अगर आपको ये पता चले कि आपके सबसे अच्छ दोस्त ने ही आपके लिए वोट नहीं डाला तो आपको कैसा लगेगा. उन्होंने कहा कि आपको कैसा लगेगा कि अगर अमित शाह आपके निर्वाचन क्षेत्र में अपनी रैली को ऐन मौक़े पर रद्द कर दें तो...?

चिराग पासवान

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में लोजपा के सांसद चिराग पासवान की अच्छी उपस्थिति का उदाहरण भी दिया और बीजेपी के सांसदों से कहा कि उनसे सीखे जाने की ज़रूरत है कि कैसे किसी मुद्दे पर संसद में बहस करने के लिए तैयारी से आना चाहिए.

चुनाव सुधार के मुद्दे पर 14 पार्टियां एकजुट , राज्यसभा में चर्चा की मांग

ईवीएम समेत चुनाव सुधार के मुद्दे पर 14 पार्टियां एकजुट, राज्यसभा में चर्चा की मांग आम चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की भारी जीत के बाद पहली बार केंद्र सरकार को दबाव में लाने के प्रयास में 14 पार्टियां एकजुट हुई हैं.

ईवीएम

इमेज स्रोत, Getty Images

ये पार्टियां बुधवार को राज्यसभा में चुनाव सुधार के एक नोटिस पर चर्चा करवाना चाहती है. यह नोटिस तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने प्रस्तुत किया है.

अब तक जिन दलों ने इस पर हस्ताक्षर किये हैं उनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, पीडीपी, डीएमके, केरल कांग्रेस (मणि), आईयूएमएल और एनसीपी शामिल हैं.

इन पार्टियों ने मिलकर राज्यसभा के सभापति को एक पिटीशन भेजा है लिहाजा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर बुधवार को चर्चा हो सकती है. चुनाव सुधार को लेकर जहां सत्ता पक्ष 'एक देश एक चुनाव' पर बल दे रहा है वहीं विपक्षी पार्टियां ईवीएम के मुद्दे पर बहस करना चाहती हैं.

बेटा किसी का भी हो मनमानी नहीं चलेगी: मोदी

आकाश विजयवर्गीय

इमेज स्रोत, SHURIAH NIAZI/BBC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का नाम लिये बगैर कहा है कि बेटा चाहे किसी का भी हो मनमानी नहीं चलेगी. इसके साथ ही मोदी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग भी की.

पिछले सप्ताह आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट के बैट के साथ पिटाई की थी. इसके बाद आकाश विजयवर्गीय को गिरफ़्तार कर लिया गया था.

बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने समाचार एजेंसी को बताया, "प्रधानमंत्री बहुत नाराज़ थे. उन्होंने कहा कि बदसलूकी करने, पार्टी को बदनाम करने या सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाने का हक किसी के पास नहीं है. उन्होंने कड़े शब्दों में यह बात कही. साथ ही कहा कि ऐसी हरकतें स्वीकार नहीं है."

मुंबई बारिश

इमेज स्रोत, Getty Images

मुंबई में बारिश ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड

मुंबई में बारिश का कहर जारी है. मीडिया ख़बरों के मुताबिक बारिश के चलते अब तक तीस से ज़्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं.

बीते दिन महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने की कई घटनाएं हुई हैं. बीते 25 घटों के दौरान तीन ऐसी ही अलग-अलग घटनाओं में मुंबई, कल्याण और पुणे में अब तक 24 लोगों की मौतें हो गई है.

Germany's defense minister Ursula von der Leyen

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जर्मनी की रक्षा मंत्री उरसुला वॉन डेर लेयेन

जर्मनी की रक्षा मंत्री बनीं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष

ब्रसेल्स में तीन दिनों चली तकरार के बाद यूरोपीय संघ की सरकार के मुखिया इस ब्लॉक के चार शीर्ष पदों के लिए अपनी पसंद पर सहमत हो गए हैं. अक्तूबर के अंत में जर्मनी की रक्षा मंत्री उरसुला वॉन डेर लेयेन जां क्लाद युंकर की जगह यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष बन जाएंगी.

यदि यूरोपीय संसद के सदस्यों के उनकी उम्मीदवारी को मंज़ूरी दे दी तो वो ये पद संभालने वाली पहली महिला होंगी. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकेल को यूरोपीय परिषद का आगामी प्रमुख चुना गया है. वो डोनल्ड टुस्क की जगह लेंगे. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की निदेशक और फ्रांसीसी नागरिक क्रिस्टीन लागार्ड को यूरोपीय सेंट्रल बैंक का प्रभारी चुना गया है. वहीं स्पेन के विदेश मंत्री जोसेप बोर्रेल यूरोपीय यूनियन के विदेश मामलों के प्रमुख होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)