#INDvBAN भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में बनाई जगह

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

बर्मिंघम में खेले गए आईसीसी विश्व कप के एक अहम मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए नौ विकेट खोकर 314 रन बनाए थे.

बांग्लादेश की टीम 315 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने चार विकेट हासिल किए.

वहीं शतक बनाने वाले रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

भारतीय टीम छठी बार वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची है. 2011, 2015 के बाद यह तीसरा मौक़ा है जब उसने लगातार सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.

रोहित की सेंचुरी

रोहित शर्मा और के.एल. राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाकर कप्तान विराट कोहली के पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले को सही साबित किया.

दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले अर्धशतक जमाए और फिर रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनाई.

रोहित-राहुल

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में सेंचुरी जड़ी जो इस टूर्नामेंट में उनकी चौथी और वनडे करियर की 26वीं सेचुरी थी. मगर इसके बाद वह 104 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

रोहित के बाद के.एल. राहुल भी 77 के स्कोर पर आउठ हो गए. विराट कोहली ने 26 रन बनाए जबकि हार्दिक पांड्या शून्य पर पेवेलियन लौटे. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ थोड़ी-थोड़ी देर में आउट होते रहे. ऋषभ पंत ने 48 और धोनी ने 35 रनों की पारी खेली.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images

एक समय माना जा रहा था भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है और 350 से अधिक रन बना सकता है मगर भारतीय टीम 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रन ही बना पाई.

बांग्लादेश की पारी

इस पिच को बैटिंग से लिए अच्छी माना जा रहा था ऐसे में बांग्लादेश के लिए लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं माना जा रहा था.

बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने धीमे मगर संभलकर खेलते हुए शुरुआत की मगर मोहम्मद शमी ने पावर प्ले की आख़िरी गेंद पर 22 रन बनाकर खेल रहे तमीम इक़बाल को बोल्ड करके पेवेलियन भेज दिया.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शाकिब अल हसन ने अर्धशतक जमाया मगर दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. वह 66 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद से बांग्लादेश की उम्मीदें धूमिल हो गईं.

मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 51 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को लक्ष्य के क़रीब पहुंचाने की कोशिश की मगर दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पाया और पूरी टीम 48वें ओवर की आख़िरी गेंद पर 286 रन पर आउट हो गई.

साकिब अल हसन

इमेज स्रोत, Reuters

बांग्लादेश के मध्यक्रम को तोड़ने में हार्दिक पांड्या की अहम भूमिका रही. शाकिब, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन को उन्होंने ही पेवेलियन भेजा. उन्होंने दस ओवरों में 50 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 10 ओवरों में 55 रन देकर चार विकेट हासिल किए.

रोहित शर्मा को 92 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 104 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)