|
मलायका को छोटे कपड़ों पर ऐतराज़ नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पर्दे पर हॉट बेब मानी जाने वाली मलयाली माँ और पंजाबी पिता की अभिनेत्री बेटी, एंकर और आइटम गीतों पर थिरकने वाली मलायका अरोरा ख़ान का कहना है कि वे पर्दे पर जितनी भी बोल्ड दिखें, परिवार उनके लिए प्राथमिकता है. पिछले दिनों एक विज्ञापन के प्रोमोशन के लिए किए गए अपने और अरबाज़ के संबंधो के टूटने की उस ख़बर पर उन्होंने अफ़सोस ज़ाहिर किया.क्योंकि इससे उनका वैवाहिक जीवन ख़तरे में पड़ा और उनके ससुर और सलमान ख़ान के पिता मशहूर लेखक सलीम ख़ान तक ने आपत्ति जताई. लेकिन मलायका यह भी मानती हैं कि वे जिस क्षेत्र में काम कर रही हैं वहाँ ऐसी ग़लतियाँ हो जाती हैं. मलायका पहली ऐसी मॉडल अभिनेत्री और एंकर हैं जिन्होंने अपना करियर साधारण वीजे की तरह शुरू किया. बाद में उन्होंने न केवल फिल्मों में बल्कि टीवी की दुनिया में भी धूम मचा दी. वे पहले स्टार टीवी के एक शो 'नच बलिये' में एंकर बनी फिर जज और अब फिर उसी शो के बदले हुए नाम के एक शो 'ज़रा नच के दिखा' में वे बतौर जज लौट रही हैं. ये अलग बात है कि फ़िल्मों में उनकी स्थिति आज भी एक आइटम गर्ल की बनी हुई है. पिछले दिनों उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश. इतने बड़े फ़िल्मी परिवार से जुड़ने के बाद भी आपकी स्थिति सुधरी नहीं. आप आज भी एक आइटम गर्ल की तरह ही पर्दे पर दिखाई दे रही हैं? ऐसी बात नहीं. मुझे यह अच्छा लगता है. मैंने अरबाज़ से शादी इसलिए नहीं की थी कि वे इतने बड़े फ़िल्मी परिवार से जुड़े हैं. मेरी उनकी मुलाक़ात एक कॉफ़ी के विज्ञापन के दौरान हुई थी. जहाँ तक आइटम गर्ल की बात है, तो मेरी आने वाली फ़िल्म ईएमआई में आप पहली बार मुझे लीड हीरोइन की भूमिका में देखेंगे. फिर अभी तक आपके ऐसी भूमिका से दूर रहने की क्या वजह रही, जबकि टीवी पर आप कुछ समय से बराबर बनी हुई हैं?
मैं पर्दे पर चाहे जितनी बोल्ड और अपने कपडों को लेकर चर्चा में दिखूँ, उसके लिए मैं अफ़सोस नहीं करती लेकिन मेरा परिवार मेरी प्राथमिकता है. मैं अपने बेटे और घर को पूरा समय देती हूँ. फिल्मों में काम करने के लिए मैं अपने परिवार की अनदेखी नहीं कर सकती. टीवी पर मैं अपनी शर्तों पर काम करती हूँ. वहाँ मैं अभिनय करने नहीं जा रही. मैं केवल एंकरिंग और जजिंग तक सीमित हूँ. जब परिवार आपके लिए इतना ज़रूरी है तो फिर अरबाज़ के साथ मिलकर एक शो या विज्ञापन के लिए अपने व्यक्तिगत संबंधों को बाज़ार में लाने की क्या ज़रूरत है? ग़लतियाँ इंसान से ही होती है. पर मैं जीवन में हर रोज़ कुछ न कुछ सीखती हूँ. टीवी की दुनिया में पहले नच बलिये जैसा शो और फिर धूम मचा दे के बाद एक बार फिर नाचने के शो की जजिंग. इसमे आपके सीखने के लिए क्या है? नाचना मेरा शौक है. ऐसे नाचने-गाने के शो मेरे लिए खुराक का काम करते हैं. सबसे बड़ी बात है इन शोज में मुझे सेलेब्रिटीज़ से मिलने का मौक़ा मिलता है. मैंने जब एमटीवी पर काम शुरू किया था तब मैं सबसे पहली नॉन मॉडल थी जो किसी चैनल का शो होस्ट कर रही थी. साइरस भरूचा के साथ वो अनुभव ऐसे शो में काम आया. अब भी लोगों में लव लाइन और स्टाइल चेक की चर्चा होती है. लेकिन दो दशक पहले हमारे यहाँ हेलन जैसी अभिनेत्रियाँ केवल आइटम गर्ल नहीं थीं. उन्हें खलनायिका कहा जाता था जबकि आज आइटम गर्ल का दर्जा केवल गीत पर नाचने वाली सेक्स सिम्बल का है? हमारे यहाँ एक हज़ार फ़िल्में बनती हैं और यहाँ सैकडों अभिनेत्रियाँ काम करती हैं लेकिन सबके साथ सेक्स सिम्बल शब्द का इस्तेमाल नहीं होता. मेरे जैसी विवाहित अभिनेत्री के लिए यह आसान काम नही. शुक्र है कि छईयाँ-छईयाँ के बाद कांटे में माही वे....से मेरी जो जगह बनी वो अब तक बनी हुई है. आपकी बहन अमृता अरोड़ा और पति अरबाज़ को अभी भी इंडस्ट्री ने वो दर्जा नही दिया जो मिलना चाहिए? कुछ बातें हमारे बस में नही होती. अमृता और अरबाज़ दोनों बेहतरीन कलाकार हैं. अरबाज़ ने काफ़ी बेहतरीन फ़िल्में दी हैं और अमृता ने भी. यह अलग बात है कि उन्हें अभी तक उचित भूमिकाएँ नहीं मिली. आप अपनी बेहतरीन आइटम वाली फिल्में किसे मानती हैं? दिल से और कांटे. और आने वाली फ़िल्में कौन सी हैं? ईएमआई, लूट, युवराज, शादी के आफ़्टर साइड इफ़ेक्ट और वेलकम प्लस. अंतिम सवाल, आपकी जो इमेज पर्दे पर है उसे लेकर लोग आपके बारे में जो सोचते हैं उस पर आपका क्या कहना है? मैं जिन कपडों में सुविधा महसूस करती हूँ पहनती हूँ. मुझे छोटे कपड़े और खुली कमर पर कोई ऐतराज़ नहीं. लोग अगर इनसे मेरे बारे में अंदाज़ लगाते हैं तो यह उनकी ग़लतफ़हमी है. मैं इस बारे में क्या कह सकती हूँ. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुश्वारियों से भरा है ये फ़िल्मी सफ़र: प्रियंका07 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हरमन बवेजा के साथ एक मुलाक़ात06 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस राखी सावंत शो में आमिर बनेंगे मेहमान06 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग बी नज़र आएँगे नए लुक में03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाप-बेटी के गिले-शिकवे दूर हुए03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में 'लव स्टोरी 2050' का प्रीमियर03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हरमन चाहते हैं कि हर मन को भाएँ03 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मेरे जीवन का अहम हिस्सा है पाकिस्तान'30 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||