|
लंदन में 'लव स्टोरी 2050' का प्रीमियर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल के सबसे चर्चित नवोदित अभिनेताओं में से एक हरमन बवेजा और साथ में ख़ूबसूरत प्रियंका चोपड़ा..जब ये दोनों बुधवार शाम फ़िल्म 'लव स्टोरी 2050' के प्रीमियर के लिए लंदन आए तो प्रशंसकों का हुजूम इकट्ठा हो गया. फ़िल्म का निर्देशन हरमन के पिता हैरी बवेजा ने किया है. साइंस फ़िक्शन फ़िल्म 'लव स्टोरी 2050' का इंतज़ार लंबे समय से किया जा रहा है. स्पेशल इफ़ेक्ट्स और नए हीरो हरमन को लेकर पहले सी काफ़ी उत्सुकता बनी हुई है. प्रीमियर के मौके पर हरमन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ज़िंदगी में पहली बार कोई भी काम करो तो ख़ास ही होता है. मेरी भी पहली फ़िल्म है, इसलिए थोड़ा नर्वस हूँ और उत्साहित भी..मुझे डर लग रहा था कि पता नहीं लोग प्रीमियर में आएँगे भी या नहीं. लेकिन यहाँ का नज़ारा देखकर मन खुश हो गया." उन्होंने कहा, "मेरे पिता फ़िल्म के निर्देशक हैं, माँ निर्माता हैं इसलिए फ़िल्म दिल के और भी करीब है." स्पेशल इफ़ेक्ट्स के लिए जॉन कॉक्स जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की मदद ली गई है जो ऑस्कर भी जीत चुकी हैं. इस ख़ास फ़िल्म का प्रीमियर ख़ास स्टाइल में भारत के बजाय लंदन में आयोजित हुआ. जिसमें हरमन और प्रियंका के अलावा निर्देशक हैरी बवेजा और अभिनेता बोमन ईरानी भी शामिल हुए. हरमन ने दिल जीता
निर्देशक हैरी बवेजा ने फ़िल्म के बारे में बताया, "यह भविष्य की कहानी है, इसमें रोबोट हैं, हवा में उड़ने वाली गाड़ियाँ, इंटरएक्टिव खिलौने हैं, ऐसी चीज़ें जो बॉलीवुड में पहले दिखाई नहीं गईं." उन्होंने कहा, "जहाँ तक हरमन की बात है तो बतौर निर्देशक इतना कह सकता हूँ कि अगर वो इस रोल के क़ाबिल नहीं होते तो मैं 'लव स्टोरी 2050' उसके साथ बनाता ही नहीं." फ़िल्म की हीरोइन प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद किसी फ़िल्म में नज़र आ रही हैं. पिछले साल आई 'बिग ब्रदर' को भूल जाएँ तो 2006 में 'डॉन' और 'कृष' के बाद ये उनकी पहली बड़ी रिलीज़ है. प्रियंका ने कहा, "फ़िल्म की कहानी 2008 से 2050 तक जाती है. यही फ़िल्म की ख़ासियत है, बहुत अलग तरीका है प्रेम कहानी को दर्शाने का. मैं पहली बार डबल रोल कर रही हूँ." बोमन ईरानी का भी फ़िल्म में अहम किरदार है. प्रीमियर पर अगर किसी ने लोगों का सबसे ज़्यादा मनोरंजन किया तो वे थे बोमन ईरानी. शुरू से ही हरमन की तुलना ऋतिक रोशन से की जाती रही है- चाहे वो उनका लुक हो या फिर डांस स्टाइल. और ये भी इत्तेफ़ाक ही है कि कुछ पहले जिस सिनेमाघर में ऋतिक की फ़िल्म 'कृष' का प्रीमियर हुआ था, हरमन की फ़िल्म का प्रीमियर भी उसी थिएटर में हुआ. हरमन वाकई ऋतिक जैसी लोकप्रियता हासिल कर पाएँगे इसका फ़ैसला तो आने वाले हफ़्तों में दर्शक ही करेंगे लेकिन प्रीमियर पार्टी में उन्होंने ख़ूब रंग जमाया. लोग या कहें कि युवतियाँ उनका ऑटोग्राफ़ लेते-लेते नहीं थकी. लव स्टोरी 2050 चार जुलाई को रिलीज़ हो रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जब लालू प्रसाद से मिले हरमन...04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस माधुरी मेरी आदर्श अभिनेत्रीः प्रियंका23 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एक मुलाक़ात25 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब फ़ैशन जगत के भीतर की कहानी24 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रियंका और हरमन की लव स्टोरी02 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||