|
चमकी चमेली बनेंगी प्रियंका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों में आज जो अभिनेत्रियाँ नंबर वन की दावेदार हैं उनमें करीना कपूर और प्रीति ज़िटा के साथ एक जो और नाम लिया जा सकता है वह है प्रियंका चोपड़ा. 'मुझसे शादी करोगी' और 'वक़्त' की कामयाबी के बाद उनके दरवाज़े पर प्रोड्यूसरों की एक लंबी लाइन लग गई थी. अब वह निर्माता-निर्देशक संजय गुप्ता की अगली फ़िल्म 'चमकी चमेली' की भी हीरोइन हैं. हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म 'कारमेन' के इस हिंदी रूपांतरण के लिए पहले करीना कपूर और उर्मिला मातोंडकर के नामों पर भी विचार हो रहा था. फ़िल्म के हीरो की तलाश है वैसे संजय गुप्ता के पसंदीदा कलाकार संजय दत्त इसमें एक गेस्ट रोल में नज़र आएँगे. प्रियंका ने जब संजय गुप्ता की 'मुसाफ़िर' से बाहर होने की घोषणा की थी तो दोनों के बीच कुछ कड़वाहट की ख़बरें थीं. लेकिन प्रोफ़ेशनल लोग इस तरह की कड़वाहटों को ज़्यादा समय तक हावी नहीं रहने देते. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * महबूबा, महबूबा... रामगोपाल वर्मा ने जब 'शोले' को दोबारा परदे पर लाने के बारे में सोचा तो ज़ाहिर है सबसे पहले कास्ट तय हुई.
उसके बाद और औपचारिकताएँ और फिर ख़्याल आया पिछले शोले के लोकप्रिय गीत महबूबा-महबूबा का. आरडी बर्मन के इस मशहूर गाने को कौन आवाज़ देगा ताकि दर्शकों को उनकी कमी महसूस न हो. रामगोपाल वर्मा की नज़र गई नए 'शोले' के संगीत निर्देशक हिमेश रेशमिया की ओर और बस, फ़ैसला हो गया. उनका कहना है कि हिमेश की आवाज़ इस गीत को पूरी तरह सूट करती है और इस गीत के साथ वही इंसाफ़ कर सकते हैं. हिमेश के कुछ गाने आजकल वैसे भी छाए हुए हैं और वह संगीत निर्देशक के अलावा एक अच्छे गायक के रूप में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * दोबारा आएँगे... अकबर ख़ान की 'ताजमहल' आई भी और चली भी गई. कहीं कोई हंगामा नहीं हुआ.
हाँ, अकबर ख़ान के भाई फ़ीरोज़ ख़ान के पाकिस्तान में, पाकिस्तान के बारे में दिए गए विवादास्पद बयानों के बाद उन्हें आयंदा वीज़ा दिए जाने पर पाबंदी ज़रूर लगा दी गई. लेकिन अकबर ख़ान इन सब बातों से परेशान नहीं है और वह अपने नए प्रोजेक्ट चंगेज़ ख़ान पर पूरी तरह जुटने जा रहे हैं. फ़िल्म के कई अंशों को पाकिस्तान के पेशावर शहर में शूट किया जाएगा. ऐसी भी ख़बरें हैं कि फ़िल्म में कई अहम भूमिकाएँ पाकिस्तानी कलाकार निभाएँगे. वैसे, अकबर ख़ान 'ताजमहल' को यूके में दोबारा बड़े ज़ोर-शोर के साथ रिलीज़ करने का भी मन बना रहे हैं. उनको इस बात का अफ़सोस है कि विदेशों में फ़िल्म की रिलीज़ से पहले उसका वह प्रचार नहीं किया गया जिसकी ज़रूरत थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें सौ साल की सौ बेहतरीन फ़िल्में14 मई, 2006 | मनोरंजन 'कृष मेरी सबसे बड़ी फ़िल्म है'27 मई, 2006 | मनोरंजन ब्रिटेन की फ़िल्म कान समारोह में पुरस्कृत29 मई, 2006 | मनोरंजन आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||