BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 मार्च, 2006 को 16:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्लैक के बाद अब सांवरिया भी...
रानी मुखर्जी
'ब्लैक' की सफलता के बाद हिंदी फ़िल्मों की हर हीरोइन की ख़्वाहिश थी संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करना.

लेकिन उनकी अगली फ़िल्म 'सांवरिया' में एक बार फिर नज़र आएँगी 'ब्लैक' की हीरोइन रानी मुखर्जी.

रानी इसके बाद से फूली नहीं समा रही हैं. उनका कहना है कि 21 मार्च को मिले इस ऑफ़र को वह अपने जन्मदिन का एक ख़ूबसूरत तोहफ़ा मानती हैं.

फ़िल्म का एक अन्य आकर्षण हैं ऋषि और नीतू कपूर के बेटे रणवीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम की जोड़ी.

तो फिर फ़िल्म में रानी की भूमिका क्या होगी?

रानी इस से बिलकुल भी परेशान नही हैं. उनका कहना है कि उन्हें पूरा यक़ीन है कि संजय फ़िल्म में उनके साथ पूरा न्याय करेंगे.

संजय लीला भंसाली जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

एक और सहायक...

पिछले कुछ समय में बड़े निर्देशकों के साथ काम कर चुके सहायक निर्देशकों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

अमीशा पटेल

इनमें निखिल आडवाणी और सिद्धार्थ आनंद के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं.

इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ा है रीमा कागती का जो 'दिल चाहता है' और 'लक्ष्य' में फ़रहान अख़्तर की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं और अब एक फ़िल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी उठा रही हैं.

फ़िल्म को नाम दिया गया है 'हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड' और इसकी कास्ट भी लंबी चौड़ी है.

फ़िल्म के सितारे हैं शबाना आज़मी, अमीशा पटेल, बोमन ईरानी, अभय देओल, राइमा सेन, केके, संध्या मृदुल और विक्रम चटवाल आदि.

फ़िल्म में दिया मिर्ज़ा और अर्जुन रामपाल विशेष भूमिकाओं में नज़र आएँगे.

फ़िल्म छह जोड़ों की कहानी है जो हनीमून मनाने के लिए एक ही ट्रैवेल एजेंसी की सहायता लेते हैं.

और यह भी जान लीजिए कि फ़िल्म के निर्माताओं में फ़रहान अख़्तर और उनकी बहिन ज़ोया अख़्तर के नाम शामिल हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

अब दो-दो बॉबी

हिंदी फ़िल्मों के नियमित दर्शक अब बॉबी डार्लिंग के नाम से परिचित हो चले हैं.

बॉबी डार्लिंग

कई फ़िल्मों में छोटे-मोटे रोल निभाने के बाद बॉबी ने कुछ क्षेत्रीय फ़िल्में भी कीं.

और अब उन्होंने एक तमिल फ़िल्म 'नवरस' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया है.

यह पुरस्कार उन्हें मॉँटे कार्लो में हुए मोनाको फ़िल्मोत्सव में दिया गया.

बॉबी इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि अब आख़िरकार सावनकुमार टाक ने उन्हें एक महिला के तौर पर मान्यता दी और अपनी आने वाली फ़िल्म में उन्हें जॉनी लीवर की पत्नी की भूमिका में उतारा है.

वह इस बात से ख़ुश हैं कि इस फ़िल्म ने उन्हें साड़ी, गजरा और श्रंगार का पूरा मौक़ा मिलेगा.

वैसे, इस फ़िल्म में उनका डबल रोल है. इस दूसरी भूमिका में वह एक समलैंगिक के रूप में नज़र आएँगी.

मल्लिका शेरावत'मेरी पहचान बदली है'
मल्लिका शेरावत का दावा है कि दर्शक उन्हें गंभीरता से लेने लगे हैं.
करीना कपूरकरीना चाइना टाउन में
करीना कपूर सुभाष घई की यादें के बाद अब 36, चाइना टाउन की हीरोइन हैं.
शत्रुघ्न सिन्हाबातें ही नहीं काम भी
शत्रुघ्न सिन्हा चंद फ़िल्मी हस्तियों में हैं जो भूकंप प्रभावित इलाक़ों में गए.
ऐश्वर्या राय गंगा और अमरीका में?
ऐश्वर्या राय को यह कहना मुनासिब नहीं लगा कि गंगा अमरीका आ गई है.
हेमा मालिनीहेमा मालिनी नए रूप में
बेटी ईशा देओल और सहेली रेखा को लेकर फ़िल्म बना रही हैं हेमा मालिनी.
इससे जुड़ी ख़बरें
'ब्लैक' सूची में सबसे ऊपर है
06 जनवरी, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>