|
हेमा ने फिर उठाया निर्देशन का बीड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनेत्री हेमा मालिनी काफ़ी अरसे के बाद डायरेक्शन की दुनिया में क़दम रख रही हैं. शाहरुख़ ख़ान को लेकर 'दिल आशना है' बना चुकीं हेमा ने अपने निर्देशन में बनने वाली एक फ़िल्म की घोषणा की है. फ़िल्म की दो हीरोइनें हैं रेखा और ईशा देओल. हेमा का कहना है कि यह फ़िल्म दो अलग-अलग पीढ़ियों से जुड़ी महिलाओं की भावनाओं पर आधारित है. यह पूछे जाने पर कि रेखा की भूमिका में वह ख़ुद क्यों नहीं उतरीं, हेमा का कहना है कि इसकी ख़ास वजह यह है कि निर्देशन के साथ अभिनय करने से दोनों के साथ पूरा इंसाफ़ नहीं हो पाता. इसके अलावा क्योंकि यह फ़िल्म माँ-बेटी के रिश्ते पर आधारित नहीं है इसलिए शायद दर्शकों की अपेक्षाएँ पूरी नहीं होतीं. हेमा रेखा को अपनी फ़िल्म में लेकर बहुत उत्साहित हैं. वह कहती हैं कि रेखा उनकी पुरानी मित्र होने के अलावा एक बेहतरीन कलाकार हैं और इस फ़िल्म में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौक़ा मिलेगा. हेमा मालिनी इस फ़िल्म के हीरो के तौर अभिषेक बच्चन को साइन करना चाहती हैं और उनका कहना है कि उस भूमिका को अगर कोई बख़ूबी निभा सकता है तो वह हैं अभिषेक. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * एक नई द्रौपदी बांग्ला सिनेमा के जानेमाने निर्देशक ऋतोपर्णो घोष अंग्रेज़ी भाषा में बनने वाली अपनी फ़िल्म 'द्रौपदी' में मुख्य भूमिका बिपाशा बसु को सौंप रहे हैं.
इससे पहले इस रोल के लिए सुष्मिता सेन से बातचीत हुई थी लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण बात आगे नहीं बढ़ पाई. घोष का कहना है कि उनकी फ़िल्म इस मायने में अलग हट कर होगी कि इसमें मुख्य पात्र पाँच पांडव नहीं बल्कि द्रौपदी है. वह कहते हैं कि दर्शक इस फ़िल्म में द्रौपदी के जीवन के कई अलग-अलग आयामों से परिचित हो पाएँगे. फ़िल्म की नायिका का चयन करते समय इस बात को ध्यान में रखा गया कि उसका रंग सांवला हो और नैन-नक़्श तीखे हों. ऋतोपर्णो घोष का कहना है कि बिपाशा इस कसौटी पर पूरी तरह खरी उतरती हैं. हिंदी फ़िल्मों के दर्शक कुछ समय पहले प्रदर्शित हुई फ़िल्म 'रेनकोट' से ऋतोपर्णो घोष से परिचित हो चुके हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * प्यार शादी के बाद राखी और गुलज़ार की बेटी और स्वंय को एक प्रतिभाशाली फ़िल्मकार साबित कर चुकीं मेघना गुलज़ार अपनी अगली फ़िल्म 'हनीमून' की तैयारियों में व्यस्त हैं.
फ़िलहाल में तब्बू और सुष्मिता सेन के साथ काम कर चुकीं मेघना ने ईशा देओल को इस नई फ़िल्म की हीरोइन के तौर पर साइन किया है. उनका कहना है, "हेमा जी मेरे पिता की फ़िल्मों ख़ुशबू, किनारा और मीरा में काम कर चुकी हैं और अब उनकी बेटी के साथ काम करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है". फ़ारदीन ख़ान फ़िल्म के हीरो हैं और हाल ही में असली जीवन में हनीमून मना चुके फ़ारदीन अब परदे पर हनीमून मनाने जा रहे हैं. फ़िल्म की ख़ास बात यह बताई जा रही है कि इसमें प्यार शादी के बाद शुरू होता है जबकि कहने वाले कहते हैं कि शादी प्यार का अंत मानी जाती है. कहानी एक शादीशुदा जोड़े के अनुभवों पर आधारित है जिनसे उन्हें हनीमून के दौरान दो-चार होना पड़ता है. |
इससे जुड़ी ख़बरें शबाना और माइकेल डगलस सम्मानित17 जनवरी, 2006 | मनोरंजन विदेशी अभिनेत्री के साथ गोविंदा 18 जनवरी, 2006 | मनोरंजन पहेली को ऑस्कर में नामांकन नहीं31 जनवरी, 2006 | मनोरंजन कई सामयिक विषयों को उठाती फ़िल्म26 जनवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||