|
'लोग मुझे गंभीरता से लेने लगे हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मल्लिका शेरावत तो वैसे ही चर्चा में रहती हैं और अगर वह कोई प्रेस कॉंफ़्रेंस कर दें तो ज़ाहिर है उनका ख़बरों में आना तय है. कान फ़िल्म समारोह से लौट कर उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से बात की और इस बात पर ख़ुशी ज़ाहिर की कि कान से लौटने के बाद लोग उन्हें गंभीरता से लेने लगे हैं. मल्लिका का तो यह भी कहना है कि उन्होंने दो और अंततराष्ट्रीय फ़िल्में साइन की हैं लेकिन वह कहती हैं कि उसके बारे में विस्तार से वह अभी कुछ नहीं कहना चाहतीं. उनका कहना है कि कान में जब जैकी चान के साथ उनकी फ़िल्म का प्रदर्शन हुआ तो लोगों ने उनके अभिनय को जी खोलकर सराहा. मर्डर से शोहरत पा चुकी मल्लिका का कहना है कि अब वह चुनौती भरे रोल करना चाहती हैं. ऐसे रोल नहीं जिसमें जिस्म की नुमाइश के अलावा और कुछ न हो. मल्लिका शेरावत की फ़िल्म 'बच के रहना रे बाबा' बनके तैयार है और रिलीज़ होने वाली है. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * चुपके से बॉलीवुड के हीरो जब हॉलीवुड जाते हैं तो भारी होहल्ला मचता है. लेकिन इरफ़ान ख़ान ने चुपके से एक फ़िल्म साइन कर ली और किसी को कानोंकान ख़बर भी नहीं हुई.
'पार्टीशन' नाम की यह फ़िल्म 1947 में भारत के विभाजन पर आधारित है और इरफ़ान इसमें एक सिख नौजवान की भूमिका निभा रहे हैं. फ़िल्म की शूटिंग कनाडा और चंडीगढ़ में की जाएगी. इरफ़ान कहते हैं कि अनुबंध के मुताबिक उन्हें इस फ़िल्म के बारे में कुछ भी कहने की आज़ादी नहीं है. लेकिन वह यह ज़रूर बताते हैं कि वह इस फ़िल्म में इकलौते भारतीय कलाकार हैं. इरफ़ान ख़ान मीरा नायर की 'नेमसेक' और नसीरुद्दीन शाह की 'उड़ान' में भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा उनकी कॉमेडी फ़िल्म 'चॉकलेट' भी तैयार है जिसमें उनका साथ दे रहे हैं जूही चावला और विवेक अग्निहोत्री. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * बस तीन... अगर आप सोच रहे हैं कि बहुत दिनों से शिल्पा शेट्टी की कोई ख़बर नहीं है तो आपको बता दें कि वह जल्द ही एक नहीं बल्कि तीन फ़िल्मों में दिखाई देंगी.
'फ़रेब' और 'दस' तो उनकी हिंदी फ़िल्में हैं और एक फ़िल्म वह कन्नड़ भाषा में कर रही हैं जिसका नाम है 'ऑटो शंकर'. शिल्पा कहती हैं, "जी हाँ, यह बड़ा अजीब सा शीर्षक है. लेकिन फ़िल्म काफ़ी अलग हट कर है. इस में मेरा किरदार कुछ ऐसा है जैसे शोले के गब्बर सिंह का". इन तीन फ़िल्मों के अलावा शिल्पा अभी कोई नई फ़िल्म साइन करने के मूड में नहीं हैं. उनका कहना है, "मुझे और कोई स्क्रिप्ट पसंद ही नहीं आई. जब पसंद आएगी तो मैं उसमें काम करने की हामी भर दूँगी". शिल्पा का यह भी कहना है कि इन तीनों फ़िल्मों को पूरा करने के बाद वह एक लंबी छुट्टी पर जाने का इरादा रखती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||