|
यक़ीन है वक़्त आएगा प्रियंका का | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वक़्त की कामयाबी का पूरा श्रेय अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को ही दिया जा रहा है और उसमें प्रियंका चोपड़ा कहीं पीछे ही छूट गई हैं. अब दर्शक उन्हें जल्दी ही यक़ीन में देख पाएँगे जिसमें उनके हीरो हैं अर्जुन रामपाल. फ़िल्म विश्लेषकों को यक़ीन है कि आने वाली कुछ फ़िल्मों के बाद प्रियंका नंबर वन की दौड़ में शामिल हो जाएँगी. अब उनमें से एक तो है जेपी दत्ता की उमराव जान और आप जानते ही हैं कि यह रोल पहले रेखा निभा चुकी हैं. सिर्फ़ यही नहीं, फ़रहान अख़्तर, राकेश रोशन और सुनील दर्शन ने भी अपनी नई फ़िल्मों में उन्हें लेने में दिलचस्पी दिखाई है. महेश भट्ट के साथ डायलॉग लेखक रह चुके गिरीश धमीजा यक़ीन के साथ पहली बार निर्देशन की बागडोर थाम रहे हैं. फ़िल्म की पटकथा लिखी है विक्रम भट्ट ने. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * ऋतेष पर नज़रें हैं ऋतेष देशमुख को जिन लोगों ने 'मस्ती' और 'तुझे मेरी क़सम' में नोटिस नहीं किया वे भी 'क्या कूल हैं हम' के बाद कहने लगे हैं कि लड़के में दम है.
इस फ़िल्म की रिलीज़ के बाद ऋतेष के पास लगातार ऑफ़र आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने रोहन सिप्पी के निर्देशन वाली 'ब्लफ़ मास्ट'र और राजकुमार संतोषी की 'सामना' साइन की हैं. 'सामना' में वह अजय देवगन, अक्षय कुमार और नाना पाटेकर जैसे दिग्गजों का सामना करने जा रहे हैं. कहा तो यहाँ तक जा रहा है कि 'क्या कूल हैं हम' की ही कड़ी की अगली फ़िल्म की भी तैयारी शुरू हो चुकी है. लगता है आने वाले दिन ऋतेष देशमुख के लिए काफ़ी व्यस्तता से भरे होंगे. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * अब खलनायक भी... सैफ़ अली ख़ान वैसे तो 'दिल चाहता है' के बाद से ही एक सशक्त अभिनेता के तौर पर जाने जाने लगे थे लेकिन हाल की कुछ फ़िल्मों ने इस ख़याल को और पक्का कर दिया.
'हमतुम', 'कल हो न हो' और फिर 'परिणीता'. अभिनय के जौहर दिखाने का इससे अच्छा मौक़ा और क्या हो सकता है. लेकिन सैफ़ उनमें से नहीं हैं जो इतने से ही संतुष्ट हो जाएँ. अब उन्होंने एक ऐसा रोल करने की हामी भरी है जो काफ़ी हद तक खलनायक है. 'बीइंग साइरस' में वह एक पारसी युवक की भूमिका निभा रहे हैं जिसका व्यक्तित्व कुछ अलग ही हट कर है. फ़िल्म को एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर कहा जा रहा है और इसके दूसरे मुख्य कलाकार हैं नसीरुद्दीन शाह. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||