|
करीना और शाहिद फिर एक साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चाइना टाउन नाम से कई फ़िल्में बन जाने के बाद अब एक प्रोड्यूसर को नया आइडिया आया और उन्होंने अपनी नई फ़िल्म का नाम रख दिया 36, चाइना टाउन. फ़िल्म के निर्माता हैं सुभाष घई और निर्देशक अब्बास-मस्तान. फ़िल्म की कास्ट भी कोई ऐसी-वैसी नहीं है. मुख्य भूमिकाओं में हैं करीना कपूर, शाहिद कपूर और अक्षय खन्ना. करीना सुभाष घई के साथ यादें में भी काम कर चुकी हैं और शाहिद कपूर का कहना है कि वह तो बचपन से ही सुभाष जी के फ़ैन हैं. अब्बास-मस्तान इससे पहले मुक्ता आर्ट्स के लिए ऐतराज़ जैसी हिट फ़िल्म का निर्देशन कर चुके हैं. फ़िल्म एक कॉमिक-थ्रिलर बताई जा रही है और इसे बैंकॉक, सिंगापोर और मॉरीशस में शूट किया जाएगा. फ़िल्म से सुपर मॉडेल उपेन पटेल पहली बार रुपहले परदे पर क़दम रख रहे हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * देव साहेब सम्मानित आपमें से जिनको देवानंद की फ़िल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' याद है उन्हें नेपाल की वे ख़ूबसूरत वादियाँ भी याद होंगी जहाँ इस फ़िल्म की शूटिंग की गई.
फिर देव साहेब की 'जॉनी मेरा नाम'. इसकी यूनिट ने भी अपना अधिकतर समय नेपाल में बिताया. और देवानंद के नेपाल से इसी लगाव का नतीजा है कि नेपाल के फ़िल्मोद्योग ने उन्हें सम्मानित करने का फ़ैसला किया है. अधिकारियों का कहना है कि देवानंद ने अपनी शूटिंगों के दौरान नेपाल के इतने सारे तकनीकी कर्मचारियों का काम दिया और कला उद्योग को बढ़ावा दिया कि उसका ज़िक्र होना ज़रूरी है. यही नहीं देवानंद ने नेपाल को दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना कर इस उद्योग को भी फ़ायदा पहुँचाया. तो अब 11 से 17 जुलाई तक चलने वाले नेपाल के पहले राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में देवानंद को विशेष रूप से सम्मानित किए जाने की योजना है. समारोह में नेपाली सुंदरी, जानीमानी अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी शिरकत कर रही हैं. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * अंडरवर्ल्ड पर बनी फ़िल्म थ्रिलर फ़िल्मों के इस ज़माने में इसी कड़ी की नई फ़िल्म 'चॉकलेट' पर सबकी नज़रें टिकी हैं.
फ़िल्म की एक और ख़ास बात यह है कि इसमें कई मंझे हुए अभिनेता हैं. एक-दो नहीं बल्कि पाँच. वे हैं अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी, इरफ़ान ख़ान और अरशद वारसी. हीरोइनों में सुषमा रेड्डी और तनुश्री दत्ता का नाम प्रमुख है. फ़िल्म की काफ़ी कुछ शूटिंग लंदन में हुई है और इसमें लंदन के कई कलाकारों ने भी अपनी कलाकारी दिखाई है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फ़िल्म अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||