BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 27 जून, 2008 को 16:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रानी और सैफ़ का 'प्यार' और 'मैजिक'

सैफ़ अली ख़ान
सैफ़ और रानी को एक हिट फ़िल्म का इंतज़ार है
'हम-तुम' और 'तारा रम पम' जैसी फ़िल्में साथ करने के बाद सैफ़ अली ख़ान और रानी मुखर्जी फिर एक पारिवारिक फ़िल्म में नज़र आ रहे हैं.

शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का नाम है 'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक'. इस फ़िल्म का निर्देशन किया है 'हम-तुम' में रानी-सैफ़ को डायरेक्ट कर चुके कुणाल कोहली ने.

कुणाल ने आमिर ख़ान और काजोल को लेकर 'फ़ना' भी बनाई थी.

'थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक' तीन अनाथ बच्चों की कहानी है जो कोर्ट के एक फ़ैसले के बाद सैफ़ अली ख़ान के साथ रहने लगते हैं जो कि बहुत बड़े बिज़नेसमैन हैं.

लेकिन तीनों बच्चों और सैफ़ के बीच छत्तीस का आंकड़ा है और फिर एक दिन एक परी (रानी मुखर्जी) इन सबकी ज़िंदगी में आ जाती है.

दिलचस्प किरदार

फ़िल्म के बारे में रानी मुखर्जी का कहना है कि उन्हें परी का किरदार निभाना बहुत दिलचस्प लगा और फ़िल्म में उन्हें साइकिल चलाकर भी बहुत मज़ा आया.

रानी कहती हैं, 'मैने बचपन से परियों और फ़रिश्तों की कहानी सुनी हैं और मुझे फ़रिश्तों पर विश्वास है. अगर किसी की ज़िंदगी में कोई फ़रिश्ता आ जाये तो इससे बेहतर कोई बात नहीं.'

इस फ़िल्म में ऋषि कपूर और अमीषा पटेल भी ख़ास भूमिकाओं में हैं.

उधर फ़िल्म के हीरो सैफ़ अली ख़ान का कहना है कि इस फ़िल्म में तारा रम पम की ही तरह उन्हें बच्चों के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और इस फ़िल्म के तीनों बाल कलाकार बड़े प्रतिभावान हैं.

सैफ़ कहते हैं, 'ये फ़िल्म परिवार के महत्व पर रोशनी डालती है और बताती है कि आपस में मिलजुल कर रहना कितना ज़रूरी है.'

वैसे रानी और सैफ़ के अभिनय वाली फ़िल्म 'हम-तुम' काफ़ी हिट हुई थी और दोनों ऐसा ही कुछ 'मैजिक' इस फिल्म के लिये भी चाहेंगे.

लेकिन दोनों के अभिनय वाली पिछली फ़िल्म 'तारा रम पम' कुछ ख़ास करिश्मा नहीं कर पाई थी.

दोनों सैफ़ और रानी को इस समय एक हिट फ़िल्म की सख़्त ज़रूरत है. रानी की पिछली कुछ फ़िल्में जैसे 'बाबुल', 'लागा चुनरी में दाग़' और 'सांवरिया' टिकट खिड़की पर असफल रही हैं और सैफ़ की फ़िल्म 'टशन' भी नहीं चली.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब साथ-साथ हैं सैफ़ और करीना
18 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुपर स्टार बनने की रेस
25 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दुबई में रेडियो पर शाहरूख़ और रानी
24 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप
20 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>