|
अनिल अंबानी और बच्चन साथ-साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के एक प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली 'रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट' कंपनी ने फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की कंपनी अमिताभ बच्चन कार्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) के साथ एक बड़ा क़रार किया है. यह सौदा क़रीब 1500 करोड़ रुपए का है. इस क़रार में फ़िल्म निर्माण, टेलीविज़न सीरियल, रियलिटी शो, इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन पर सामग्री उपलब्ध कराने की बात की गई है. ग़ौरतलब है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने अब धीरे-धीरे फ़िल्मी दुनिया में अपने पाँव पसारने शुरू किए हैं. हाल ही में खबर आईं थी कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी 'ड्रीमवर्क्स' में 600 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी क़रीब 24 अरब रुपए का निवेश करने वाला है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष राजेश शॉने ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "बच्चन परिवार के साथ हुए इस क़रार से हम काफी खुश हैं. हमें पूरा भरोसा है कि बच्चन परिवार का रचनात्मक सहयोग और रिलायंस के प्रबंधन से एक नए तरह की शुरुआत होगी और मनोरंजन क्षेत्र को नई ऊँचाई मिलेगी." उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश है कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ समझौता करके और उनके रचनात्मक योगदान के ज़रिए कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक पहचान दिलाई जाए." रचनात्मक सहयोग यह पूछे जाने पर कि क्या इस समझौते के बाद रिलायंस बिग इंटरटेनमेंट की हर फ़िल्म में बच्चन परिवार का कोई सदस्य दिखाई देगा, उनका कहना था, "फ़िल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार ही कलाकार तय होंगे लेकिन कोशिश ये रहेगी कि बच्चन परिवार का कोई न कोई सदस्य उसमें ज़रूर शामिल हो." इस क़रार के मुताबिक रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स के प्रबंधन, मार्केटिंग और वितरण की ज़िम्मेदारी संभालेगा, जबकि बच्चन परिवार इसमें अपना रचनात्मक सहयोग देगा. इस क़रार के बाद बॉलीवुड के कुछ निर्देशकों को भी साइन किया गया है. इनमें आर बालकृष्णन, सुजोय घोष, रोहन सिप्पी और डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के होने की बात कही जा रही है. इस साझा क़रार के बाद अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल निकट भविष्य में कई नई परियोजनाएँ शुरू करने की तैयारी में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अनिल अंबानी के कदम हॉलीवुड की ओर 18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म उद्योग में घुसे कार्पोरेट घराने31 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सियासत में न होने का अदभुत अभिनय10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पर्दे का अमिताभ बनाम सचमुच का अमिताभ10 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'ब्लॉग मेरे घर का प्रवेश द्वार है'01 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चन परिवार रात में पैदल पहुँचा मंदिर09 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||