|
बाप-बेटी के गिले-शिकवे दूर हुए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसी ख़बरें हैं कि फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त और उनकी बेटी त्रिशला दत्त के रिश्तों में आई खटास अब दूर हो गई है. अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी मैगज़ीन 'पीपुल'के भारतीय संस्करण में विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है जिसमें पिता-पुत्री की भावुक मुलाक़ात का विस्तृत विवरण दिया गया है, आउटलुक समूह से छपने वाली यह पत्रिका शुक्रवार से भारतीय बाज़ार में आ रही है. पत्रिका ने संजय दत्त और उनकी बेटी के बीच हुई निजी बातचीत का विवरण भी छापा है. पीपुल के मुताबिक़, संजय दत्त ने त्रिशला को गले लगाकर 'आइ लव यू बेटा.' त्रिशला दत्त ने कहा, "वे ख़ुश लग रहे हैं, मैं उनकी खुशी से खुश हूँ, अगर उन्हें जो चाहिए था वह मिल गया है तो यह अच्छी बात है." त्रिशला अपनी मौसी के साथ न्यूयॉर्क में क्वींस इलाक़े में रहती हैं. बहमास में संजय और त्रिशला ने अकेले काफ़ी समय बिताया जिसके दौरान त्रिशला ने अपने पिता को अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बारे में बताया जिसमें संजय दत्त ने काफ़ी रुचि ली. त्रिशला कॉलेज ऑफ़ क्रिमिनल जस्टिस में सेकेंड इयर की छात्रा हैं, वे फ़िल्मों में काम करने की इच्छा भी ज़ाहिर कर चुकी हैं लेकिन इस बारे में उन्होंने अपने पापा से कोई बात नहीं की. बहामास में फ़िल्म 'ब्लू'की शूटिंग के दौरान संजय दत्त ने अपनी बेटी से मुलाक़ात की जहाँ उनकी पत्नी मान्यता भी मौजूद थीं. मान्यता से संजय दत्त की शादी के बाद 19 वर्षीय त्रिशला ने कई इंटरव्यू दिए थे जिसमें उन्होंने अपनी अप्रसन्नता प्रकट की थी. त्रिशला संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं, ऋचा शर्मा का निधन 1996 में कैंसर से हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें संजू बाबा का अब तक का सफ़र31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मान्यता के हुए मुन्नाभाई11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजय-मान्यता शादी की वैधता पर प्रश्न16 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मान्यता को कारण बताओ नोटिस18 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजू-मान्यता ने आवेदन वापस लिया28 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||