|
मान्यता को कारण बताओ नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गोवा प्रशासन ने फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता को उनकी शादी के सिलसिले में दाखिल किए गए निवास प्रमाणपत्र पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मान्यता ने सात फ़रवरी को अभिनेता संजय दत्त से शादी के वक्त सब रजिस्ट्रार के दफ़्तर में एक प्रमाणपत्र जमा किया था जिसमें दावा किया गया है कि वह दक्षिण गोवा के मडगाँव शहर में एक्वेम की निवासी है. प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछा है कि क्यों नहीं अदालत में हुई उनकी शादी के वक्त दाख़िल किये गए निवास प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया जाए. इससे पहले गोवा प्रशासन ने मान्यता का आवासीय प्रमाण पत्र निलंबित हो जाने के बाद संजय दत्त के साथ उनकी शादी की वैधता पर सवाल उठाते हुए आगे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. अधिकारियों का कहना है कि संजय दत्त और मान्यता की शादी के कागज़ात पर नब्बे दिनों के अंदर अंतिम हस्ताक्षर हो जाने चाहिए नहीं तो विवाह स्वतः ही ख़त्म हो जाएगा. प्रश्नचिह्न मडगाँव के अधिकारी परेश फलदेसाई ने अपने नोटिस में मंगलवार तक इस स्पष्टीकरण का जवाब दाख़िल करने को कहा है. इस नोटिस में मान्यता से कहा गया है, हमारे संज्ञान में यह आया है कि इस पते पर आप नहीं रह रहीं थीं. कारण बताएं कि क्यों नहीं आपके इस निवास प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया जाना चाहिए. निवास प्रमाणपत्र पर पैदा हुए इस विवाद ने मान्यता की संजय दत्त से हुए विवाह पर ही प्रश्नचिह्न लगा दिया है.
स्थानीय ज़िला प्रशासन अधिकारी ने पीटीआई समाचार एजेंसी से कहा, "हमने उन्हें स्पष्टीकरण देने को कहा है, अगर वह स्पष्टीकरण नहीं दे पाती हैं तो उनके निवास प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया जाएगा." निवास प्रमाणपत्र को रद्द करने के बारे में अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है और इसी वजह से संजय दत्त और मान्यता की शादी की औपचारिकताओं को भी रोक कर रखा गया है. अधिकारियों का कहना है कि मान्यता को कोई पक्का सबूत देना पड़ेगा कि वह इस पते पर रहती रही है और यह उन्हीं पर है कि वे क्या सबूत देती हैं. संजय दत्त और मान्यता की शादी मुंबई में हिंदू रीति रिवाज़ों के साथ संपन्न हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय-मान्यता शादी की वैधता पर प्रश्न16 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मान्यता के हुए मुन्नाभाई11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस कुछ दिन और बाहर रह सकते हैं संजय20 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजय दत्त के 'वीआईपी सत्कार' पर विवाद03 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस वैष्णो देवी के दरबार में संजय दत्त02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस संजू बाबा का अब तक का सफ़र31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||