BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 16 फ़रवरी, 2008 को 12:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संजय-मान्यता शादी की वैधता पर प्रश्न
संजय दत्त और मान्यता
कई महीनों से संजू और मान्यता साथ-साथ रह रहे थे
गोवा प्रशासन ने मान्यता का आवासीय प्रमाण पत्र निलंबित हो जाने के बाद संजय दत्त के साथ उनकी शादी की वैधता पर सवाल उठाते हुए आगे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है.

मडगाँव ज़िले के अधिकारियों ने मान्यता के आवासीय प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है. मान्यता ने शादी में इसी प्रमाण पत्र को लगाया है.

उप रजिस्ट्रार चंद्रकांत पिसरलेकर ने कहा, "शादी की कार्यवाही अगले आदेश तक रोक दी गई है. शादी के कागज़ात पर तब तक अंतिम दस्तख़त की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि मान्यता के आवासीय प्रमाण पत्र को बहाल नहीं कर दिया जाता है."

अधिकारियों का कहना है कि कागज़ात पर नब्बे दिनों के अंदर अंतिम हस्ताक्षर हो जाने चाहिए नहीं तो विवाह स्वतः ही ख़त्म हो जाएगा.

मान्यता के पूर्व पति भी इस शादी के ख़िलाफ़ पहले ही कोर्ट पहुँच चुके हैं. उन्होंने संजय दत्त के साथ मान्यता की शादी को 'अवैध' बताया है.

कोर्ट का चक्कर

मान्यता के पूर्व पति मेराज शेख़ ने शुक्रवार को बांद्रा की एक अदालत में याचिका दायर की. शेख पर कई अभिनेत्रियों को अश्लील एसएमएस भेजने और जबरन वसूली की धमकी देने का आरोप है.

उन्होंने अपनी याचिका में अनुरोध किया है कि संजय दत्त और मान्यता के खिलाफ ' मुस्लिम शादी नियम' को तोड़ने का मामला चलाया जाए.

जज पंकज शाह ने याचिका स्वीकार कर ली है. इस पर शनिवार को सुनवाई होगी.

मेराज ने याचिका में कहा है कि उसने 15 अप्रैल 2003 को मान्यता से शादी की थी और मान्यता से उसका एक ढाई साल का बेटा भी है.

उन्होंने माना है कि कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे लेकिन उनके बीच तलाक नहीं हुआ है.

सादगी भरी शादी

पिछले दिनों संजय दत्त ने अपनी गर्लफ्रेंड मान्यता से हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी कर ली थी. दोनों ने ये शादी मुंबई में अपने एक दोस्त के घर पर की.

आमतौर पर फ़िल्म अभिनेताओं की शादियों में काफ़ी शोर-शराबा और भीड़ रहती है, लेकिन इसके उलट इन दोनों की शादी बिल्कुल ही चौंकाने वाले अंदाज़ में और एकदम सादगी के साथ संपन्न हुई.

इससे पहले रविवार रात दोनों ने मेंहदी की रस्म भी पूरी की थी. संजय दत्त ने हल्के पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था जबकि मान्यता ने गहरे लाल रंग की साड़ी.

इस मौक़े पर उनके कुछ क़रीबी दोस्तों के अलावा बाहर केवल मीडिया के ही लोग थे. इन दोनों के साथ संजय के मैनेज़र और उनके नज़दीकी दोस्त बंटी वालिया भी थे.

शादी के बाद संजय दत्त ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ और मैं आप सबका और अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ."

संजय दत्त मुन्ना-सर्किट का धमाल
मुन्नाभाई और सर्किट यानी संजू और अरशद वारसी फिर धमाल करने जा रहे हैं.
संजय दत्तलाल बत्ती का विवाद
माता दरबार में अति विशिष्ट व्यक्ति बनकर पहुँचना विवाद का कारण बना.
संजय दत्तदेवी के दरबार में संजय
संजय दत्त वैष्णो देवी गए और वहाँ उन्होंने अपने लिए दुआ माँगी.
रॉकी से मुन्नाभाई तक
संजय दत्त के फ़िल्मी करियर के उतार-चढ़ाव.
संजय दत्तअधूरी फ़िल्में अधर में
कोमल नाहटा बता रहे हैं संजय दत्त को छह वर्ष की सज़ा का क्या असर होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
मान्यता के हुए मुन्नाभाई
11 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजू बाबा का अब तक का सफ़र
31 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुन्नाभाई...' चली हॉलीवुड की ओर
13 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कुछ दिन और बाहर रह सकते हैं संजय
20 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त-अरशद वारसी का धमाल
05 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
संजय दत्त के 'वीआईपी सत्कार' पर विवाद
03 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वैष्णो देवी के दरबार में संजय दत्त
02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लोगों तक संदेश पहुँचाना भी ज़रुरी
03 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>