|
प्रीमियर में संजू ने किया धमाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आख़िर संजय दत्त अपनी मंदिरों-मस्जिदों की यात्रा से बाहर निकलकर एक फ़िल्म समारोह में आए. दरअसल जिस समारोह में संजू बाबा नज़र आए वो उनकी ही फ़िल्म ‘धमाल’ का प्रीमियर था. फ़िल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई और उससे एक दिन पहले निर्माता-निर्देशक इंद्र कुमार और निर्माता अशोक ठकारिया ने मुंबई में फ़िल्म का प्रीमियर रखा. पहले इंद्र कुमार और अशोक ठकारिया ने प्रीमियर नहीं रखने की सोची थी क्योंकि उनका नायक जेल में था. लेकिन जब संजय दत्त को अंतरिम ज़मानत मिल गई तो उन्होंने प्रीमियर रखने का तय किया. लेकिन जब संजय दत्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि वो कार्यक्रम में ज़रूर आएँगे तो जाकर शो के कार्ड बाँटे गए. इंदू-अशोक को या तो प्रीमियर रखना ही नहीं था और अगर रखते तो संजय दत्त के बिना तो नहीं. अपनी धार्मिक यात्राओं को ध्यान में रखते हुए संजय दत्त प्रीमियर पर भी कुर्ता, पायजामा और नेहरू जैकेट पहनकर आए हुए थे. मीडिया से बातें की लेकिन थोड़ी-बहुत ही. ****************************************************************** शाहरुख़ की नींद
शाहरुख़ ख़ान या तो रात को बहुत जल्दी सोते हैं या उन्हें रात की पार्टियाँ पसंद नहीं. जल्दी सोने वाली बात कुछ ग़लत सी लगती है क्योंकि शाहरुख़ ख़ान ने ख़ुद कहा है कि उन्हें ज़्यादा नींद नहीं आती है और उनका काम कम सोने से भी चल जाता है. इसलिए यही सच होगा कि किंग ख़ान को दिन की पार्टियाँ अधिक अच्छी लगती हैं. उनकी फ़िल्म 'चलते-चलते' का संगीत रिलीज़ करने की पार्टी उन्होंने बांद्रा के एक पाँच-सितारा होटल में शाम को पाँच बजे रखी थी. जबकि लगभग सभी निर्माता ऐसी पार्टियाँ रात को रखते हैं. अब, शाहरुख़ ख़ान अपनी नई फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ का संगीत भी 18 सितंबर को शाम की ही पार्टी में रिलीज़ करेंगे. ****************************************************************** हम साथ साथ हैं
सनी देओल और सलमान ख़ान ऐसे दो अभिनेता थे जिन्होंने कभी भी सुभाष घई के साथ काम नहीं किया था. अब इत्तेफ़ाक से दोनों सितारे घई के साथ अलग-अलग फ़िल्मों में काम कर रहे हैं. सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ के साथ सुभाष घई ‘युवराज’ नाम की फ़िल्म बना रहे हैं. इस फ़िल्म को सुभाष घई ख़ुद निर्देशित करेंगे. सनी देओल जिस फ़िल्म में काम कर रहे हैं उसे नीरज पाठक निर्देशित करेंगे. नीरज पाठक फ़िल्म लेखक हैं और हाल में ही उन्होंने ‘अपने’ लिखी थी. सनी के साथ मिलकर नीरज ‘राइट ऑर रॉंग’ बना रहे हैं और इस फ़िल्म का निर्माण नीरज और सुभाष घई साथ में कर रहे हैं. इससे पहले सुभाष घई अनिल कपूर ग्रुप के निर्माता-निर्देशक कहे जाते थे और आप तो जानते ही हैं कि अनिल और सनी की कितनी बनती है. ****************************************************************** कुमार नहीं तो खन्ना ही सही
अक्षय कुमार नहीं तो अक्षय खन्ना सही. लगता तो ऐसा ही है. शेमारू वीडियो वाले रमन मारू निर्देशक प्रियदर्शन के साथ फ़िल्म बना रहे हैं जो एक बाप-बेटे की कहानी है. इस फ़िल्म में बाप की भूमिका परेश रावल निभा रहे हैं. बेटे का भूमिका के लिए रमन भाई अक्षय कुमार को लेना चाहते थे. लेकिन अक्षय कुमार के पास देने के लिए तारीख़ें नहीं हैं. इसलिए अब यह फ़िल्म अक्षय खन्ना के साथ बनेगी. ज़ाहिर है, रमन मारू को अक्षय कुमार के आठ करोड़ रुपए की जगह अक्षय खन्ना को एक करोड़ रुपए ही देने पड़ेंगे. ****************************************************************** पूनम का ठकारिया प्रेम
पूनम ढिल्लों और अशोक ठकारिया का भले ही तलाक़ हो गया है लेकिन फिर भी अशोक की फ़िल्म धमाल के प्रीमियर में न सिर्फ़ पूनम आई बल्कि अपनी बड़ी बहन और जीजा जी को भी साथ लाई. इतना ही नहीं, पूनम ने अपनी सहेलियों को भी फ़िल्म के प्रीमियर के लिए आमंत्रित किया था. हाँ, अशोक और पूनम एक साथ नज़र नहीं आए लेकिन एक ही कार्यक्रम में दोनों को एक साथ देखकर उपस्थित लोगों को अच्छा लगा. तलाक़ के बाद, दोनों ने शादी नहीं की. उनके दो बच्चे पूनम के साथ ही रहते हैं. ****************************************************************** तब्बू की बढ़ती माँग
‘चीनी कम’ के बाद तब्बू डिमांड में हैं. रवि चोपड़ा ने जो नई फ़िल्म शुरू की है उसमें दो वक़ीलों के क़िरदार हैं. जब तब्बू ने इस फ़िल्म में काम करने के लिए अपनी हामी दी तो रवि ने झट से ख़ास तब्बू के लिए, एक वक़ील के क़िरदार को महिला बना दिया. दूसरे वक़ील के रूप में गोविंदा नज़र आएँगे. यह फ़िल्म हॉलीवुड की ‘माई कज़िन विनी’ से प्रेरित है. इस फ़िल्म की कहानी पर एक मराठी फ़िल्म भी बन चुकी है. ख़ैर, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ के बाद रवि चोपड़ा की इस फ़िल्म में गोविंदा फिर एक बार वक़ील की भूमिका में नज़र आएँगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अपना प्रोडक्शन हाउस खोल रही हैं शिल्पा 01 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चक दे इंडिया ऑस्कर लाइब्रेरी में शामिल31 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की कलाई पर बंधी राखी28 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'चक दे...' गर्ल्स के साथ 'एक मुलाक़ात'02 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'टेढ़ी-मेढ़ी आँख बनाने की ज़रूरत नहीं' 25 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैरीबियाई और भोजपुरी का संगम23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऐसे मत चक इंडिया!23 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||