'नागिन' गई तो धड़ाम से गिरा कलर्स

इमेज स्रोत, star plus
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इस बार कलर्स टीवी के धारावाहिक 'नागिन' की विदाई से टीआरपी में स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' की चांदी हो गई.
62 एपिसोड वाले नागिन ने अपने पहले सीज़न में टेलीविज़न की दुनिया में धाक जमाए रखी.
नवंबर में शुरू हुए इस धारावाहिक में नागिन बनी मॉनी रॉय और अदा ख़ान के अलावा अर्जुन बिजलानी सुधा चंद्रन और मनीष खन्ना जैसे अन्य कलाकारों ने भी दर्शकों को जोड़े रखा.
लेकिन इस धारावाहिक के अंतिम एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद कलर्स टीवी की टीआरपी धड़ाम मे नीचे गिरी.
बीते सप्ताह पहले पायदान पर रहा यह चैनल इस बार तीसरे नंबर पर आ गया है.
हालांकि, 'नागिन' के दूसरे सीज़न की घोषणा भी हो गई है और हाल ही में इसका प्रोमो भी जारी किया गया है.

इमेज स्रोत, colors tv
प्रोमो देखने के बाद दर्शकों में इसके दूसरे सीज़न को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है. लेकिन फिलहाल तो 'नागिन' की विदाई ने कलर्स चैनल की टीआरपी को झटका दे ही दिया है.
वहीं स्टार प्लस की टीआरपी में उछाल दर्ज किया गया है.
स्टार प्लस पर प्रसारित शो 'ये हैं मोहब्बतें' को इस बार काफी संख्या में दर्शक मिले. इस वजह से चैनल और धारावाहिक दोनों ही टीआरपी चार्ट में ऊपर आए हैं.
वहीं स्टार प्लस के दूसरे शो 'साथ निभाना साथिया' को इस बार अच्छे ख़ासे दर्शक मिले.

इमेज स्रोत, balaji telefilms
'ये है मोहब्बतें' के बाद ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' का नंबर रहा. हालांकि बीते सप्ताह की तुलना में इस बार इसके दर्शकों की तादाद में गिरावट आई है.
चैनलों की बात की जाए, तो इस बार बाज़ी स्टार प्लस ने मारी है. वहीं ज़ी टीवी दूसरे नंबर पर और कलर्स तीसरे पायदान पर खिसक गया.
वहीं कलर्स चैनल पर शुरू हुए नए धारावाहिक 'कवच' की कहानी और किरदारों ने दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है.

इमेज स्रोत, colors tv
इसमें हर रोज़ खुल रही नई परतें और नए दिलचस्प मोड़ दर्शकों को लुभा रहे हैं.
मंजुलिका के किरदार में महक चहल ने छोटे पर्दे पर नई पारी शुरू की है. नकारात्मक किरदार में उनका अभिनय धारावाहिक को नया आयाम दे सकता है.
वहीं मोना कपूर और विवेक दहिया की जोड़ी को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, colors tv
अब बात करें युवाओं की तो वो एम टीवी से बिंदास पर आ गए हैं और बच्चे निक चैनल पर प्रसारित हो रहे 'मोटू पतलू' के जादू में गिरफ़्तार रहे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












