टीआरपी में 'टॉप' पर नागिन

इमेज स्रोत, colors
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इस बार भी टीआरपी के खेल में बाज़ी ‘नागिन’ के हाथ लगी है.
कलर्स चैनल पर आने वाले इस धारावाहिक ने अपने दर्शकों को शुरू से लेकर अब तक बांधे रखा है.
हालांकि, रविवार को इस धारावाहिक का अंतिम एपीसोड टेलीकास्ट किया गया.
1 नवंबर 2015 से शुरू हुए इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर ने किया है. यह धारावाहिक शुरुआत से ही टीआरपी में आगे रहा है.

इमेज स्रोत, Colors TV
हाल तो यह रहा कि ‘बिग बॉस 9’ भी टीआरपी के मामले में कई बार ‘नागिन’ से पिछड़ गया.
जहां तक बात दूसरे और तीसरे नंबर के धारावाहिकों की है तो इस सप्ताह नंबर दो की कुर्सी के लिए एक ही चैनल के दो धारावाहिकों के बीच मुक़ाबला रहा.
स्टार प्लस पर प्रसारित ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘साथ निभाना साथिया’ में बस कुछ पॉइंट्स का ही फ़र्क़ है.
वैसे ‘साथ निभाना साथिया’ में आए एक ट्विस्ट ने इस नंबर गेम को और दिलचस्प बना दिया.
वहीं धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' से भी दर्शकों का जुड़ाव बरक़रार है.

इमेज स्रोत, STAR PLUS
हालांकि, इस धारावाहिक के कई किरदार आए और कई गए, यहां तक इस धारावाहिक की कहानी 10 साल तक आगे भी बढ़ाई गई, लेकिन इसके बाद भी दर्शकों का उत्साह बरक़रार है.
वहीं ज़ी टीवी का धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ ने भी अपने दर्शकों को बांधे रखा है.
बीते सप्ताह करोड़ों की चोरी और चोरी का इल्ज़ाम जैसे हथकंडों ने धारावाहिक को टीआरपी के नंबर गेम में बरक़रार तो रखा है, लेकिन यदि कुछ और दूसरा टर्न नहीं लाया गया, तो यह धारावाहिक जल्द ही फिसल भी सकता है.
अब यदि बात करें चैनल की रेस की तो पहले नंबर पर ‘कलर्स’, दूसरे पर ‘स्टार प्लस’ और ‘ज़ी टीवी’ है.
वहीं यूथ चैनल्स में एमटीवी ने बाज़ी मारी है. एमटीवी पर आ रहे ‘रोडीज़’ ने युवा दर्शकों बांधे रखा है
(सभी तथ्य 'बार्क' की तरफ़ उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












