स्टार और कलर्स के बीच नंबर वन की दौड़!

इमेज स्रोत, STAR PLUS
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
साप्ताहिक टीआरपी की दौड़ में कलर्स के नंबर एक धारावाहिक 'नागिन' को धीरे-धीरे स्टार के सुपरहिट धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘साथ निभाना साथिया’ ने डराना शुरू कर दिया है.
दरअसल टीवी के ट्रेंड को अगर देखें तो लगभग एक साल तक भूत प्रेत, नागिन चुड़ैल और सुपरनैचुरल कंटेंट वाले धारावाहिकों की टीआरपी में बल्ले-बल्ले रहने के बाद अब पारिवारिक धारावाहिकों की ओर दर्शकों का रुझान बढ़ रहा है.
यह इस बात की ओर सीधा इशारा करती है कि स्टार के धारावाहिकों की तेज़ी से बढ़ती टीआरपी धीरे-धीरे 'ससुराल सिमर का', 'नागिन' और ऐसे ही अन्य धारावाहिकों को पीछे करती जा रही है.

इमेज स्रोत, tarak mehta ka ooltah chashma
पारिवारिक धारावाहिकों के बीच में एक धारावाहिक जो बहुत कोशिश के बाद भी टीआरपी लाने में सफल नहीं हो सका है वो है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'.
सब टीवी के इस लोकप्रिय शो को जबर्दस्त प्रचार मिला लेकिन टीवी सेट्स पर दर्शको की संख्या जैसे थम गई है और अब यह टॉप 10 धारावाहिकों की दौड़ से बाहर आ गया है.
रियलिटी शो के मामले में सोनी के 'कपिल शर्मा शो' को किसी फ़िल्म के जैसा प्रचार मिला है लेकिन इस शो को टीआरपी के मामले में अभी उतनी लोकप्रियता नहीं मिली है.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies
कई लोगों को यह पुराने शो जैसा ही लग रहा है और सोशल मीडिया पर कपिल के टाइप्ड हो जाने के भी आरोप लग रहे हैं लेकिन आने वाले कुछ हफ़्तों में टीआरपी टेबल में यह बात सामने आ जाएगी कि दर्शकों को कपिल की नई पारी पसंद आ रही है या नहीं.
अब बात करते हैं इस हफ़्ते के ‘अनोखे’ चैनल की और इस हफ़्ते इस टैग का हक़दार है एपिक चैनल.
एपिक ने नेशनल फ़िल्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन की 20 चुनिंदा अवार्ड विनिंग फ़िल्मों जैसे 'मिर्च मसाला', 'पेस्टनजी', 'सूरज का सातवां घोड़ा' जैसी फ़िल्में दिखाने का फ़ैसला किया है.

इमेज स्रोत, ketan mehta
2 मई से शुरू किए इस अनोखे समर फ़ेस्टिवल में एपिक पर नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और शबाना आज़मी, केके, मनोज वाजपेयी जैसे रंगमंच के मंझे हुए कलाकारों की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों को दिखाया जाएगा.
यह वो फ़िल्में हैं जिन्हें देखने के लिए आपको फ़िल्म आर्काइव के दफ़्तर जाना पड़ सकता है, लेकिन यह क्लासिक मानी जाने वाली फ़िल्में अब आपके टीवी सेट पर दिख रही है जो वाकई अनोखी बात है.
चलते-चलते क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल ख़ुश करने वाली बात और वह यह कि जैसे-जैसे आईपीएल का फ़ाइनल नज़दीक आता जा रहा है इसे देखने वाले दर्शक बढ़ते जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












