लौट आए कपिल शर्मा मैदान में

इमेज स्रोत, Sony TV
- Author, सुशांत एस मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
इंतज़ार की घड़ियां ख़त्म हुईं. सोनी टीवी पर लौट आए हैं टीवी के पसंदीदा कॉमेडियन कपिल शर्मा.
लेकिन इस बार 'दि कपिल शर्मा शो' को वो तवज्जो नहीं मिल रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
सोशल मीडिया पर किसी ने इसे कलर्स चैनल वाले प्रोग्राम का एक्सटेंडेड वर्जन कहा तो किसी ने कपिल की पूरी टीम के टाइप्ड हो जाने की बात भी कही.
लेकिन कपिल के चाहने वालों के लिए उनका शो एक राहत बन कर आया है. इस बात का सबूत है इस शो को मिली व्यूअरशिप. यह टीआरपी में तो अगले हफ़्ते दिखेगी.

इमेज स्रोत, zee
लेकिन सोनी टीवी की वेबसाइट के हिसाब से 'दि कपिल शर्मा शो' को तीन लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है.
हालांकि सामान्य टीआरपी की दौड़ में नागिन, कुमकुम भाग्य और साथिया जैसे धारावाहिकों में मुक़ाबला है. यहां कपिल शर्मा बहुत बड़ा रोल नहीं निभाएंगे क्योंकि वो वीकेंड शो कर रहे हैं.
लेकिन यह तय है कि रिएलिटी शोज़ में यही शो सबसे बड़ा होने वाला है जबकि एमटीवी के 'गर्ल्स ऑन टॉप' और 'रोडीज़' को झटका लग सकता है.

इमेज स्रोत, Star
धारावाहिकों के पायदान पर पहले नंबर पर मौजूद 'नागिन' को खिसका कर 'कुमकुम भाग्य' आ गया है. 'नागिन' को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ रहा है.
लेकिन कमाल हो रहा है तीसरे स्थान पर मौजूद 'ये है मोहब्बतें' की कहानी में. यहां धारावाहिक के लीड पेयर बस मिलने ही वाले हैं.
यह धारावाहिक जिस तेज़ी से उपर जा रहा है उस हिसाब से अगले हफ़्ते यह पहले स्थान पर भी हो सकता है.

इमेज स्रोत, And TV
एक धारावाहिक जिसका ज़िक्र यहां किया जाना चाहिए वो है एंड टीवी का 'जय संतोषी मां'.
इस धारावाहिक में ग्रेसी सिंह, रत्ना राजपूत, परीक्षित साहनी और उपासना सिंह जैसे बड़े नाम हैं और इसका प्लॉट भी बेहद रोचक मोड़ पर है.
कहानी में इंद्र की पत्नी देवी पॉलोमी को सज़ा के तौर पर पृथ्वीलोक भेज दिया गया है. यहां वो पहली बार एक इंसान की तरह जीवन बिता रही हैं.

इमेज स्रोत, and tv
हालांकि टीआरपी की दौड़ में एंड टीवी के अन्य धारावाहिकों जैसे 'गंगा' और 'भाबीजी घर पर हैं' से पीछे है लेकिन इस शो को भी चैनल धीरे धीरे काफ़ी प्रमोट कर रहा है.
वैसे धारावाहिकों के इन पायदानों से भले आप सहमत न हो, कोई बात नहीं, अपने पसंदीदा धारावाहिको के बारे में आप हमें हमारे फ़ेसबुक पेज पर भी बता सकते हैं. फ़िलहाल के लिए इतना ही !
(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ो पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












