सुनो प्यार से सीरियल वालो..

इमेज स्रोत, colors tv

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

'सुनो प्यार से सीरियल वालो, जितना भी तुम ज़ोर लगा लो, सबसे आगे होंगे कोहली और धोनी.'

यह बात बिल्कुल सटीक है इस हफ़्ते और आने वाले कुछ हफ़्तों की टीआरपी पर क्योंकि क्रिकेट के आगे किसी और चैनल की नहीं चल पा रही है.

इमेज स्रोत, AFP

विश्व कप के चलते दूरदर्शन और स्टार के चैनलों को नंबर एक का स्थान हासिल रहा हालांकि दूसरे स्थान पर मज़बूती के साथ बनी रही कलर्स की 'नागिन'.

दरअसल क्रिकेट क्रेज़ी नेशन भारत में विश्व कप के सीज़न के बाद जल्द ही आईपीएल शुरू हो रहा है और टीआरपी दूरदर्शन के पास से निकलकर सैट मैक्स के पास आ जाएगी.

इमेज स्रोत, And Tv

लेकिन इस बीच धारावाहिकों की दुनिया में एंड चैनल ने अपने दो लोकप्रिय धारावाहिकों गंगा और बेगुसराय में बड़े बदलाव किए हैं.

जहां गंगा में तेज़ी से कहानी में नए मोड़ आ रहे हैं और मुख्य किरदार सागर कभी गंगा तो कभी अपनी पुरानी गर्लफ़्रेंड जाह्नवी के पास जा रहा है.

इमेज स्रोत, And TV

वहीं बेगूसराय में कहानी 20 साल आगे बढ़ चुकी है और पुराने सभी किरदारों को हटाकर सिर्फ़ श्वेता तिवारी को मुख्य रोल दे दिया गया है.

इन सभी बदलावों के अलावा कुमकुम भाग्य (ज़ी), ये हैं मोहब्बतें (स्टार) और जमाई राजा (ज़ी) जैसे धारावाहिक भी काफ़ी अच्छा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, TLC

रोडीज़ को टीवी पर एकमात्र रिएलिटी शो होने का फ़ायदा मिल रहा है वहीं टीएलसी के मास्टर शेफ़ कनाडा के फ़ाइनल को भी कई दर्शक मिले.

हालांकि मास्टर शेफ़ के कनाडा में तीन सीज़न हो चुके हैं लेकिन भारत में अभी दूसरा सीज़न ही दिखाया जाएगा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)