वर्ल्ड कप ने किया सबका 'बंटाधार'

इमेज स्रोत, AP

    • Author, श्वेता पांडेय
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इन दिनों भारतीय 'बुद्धू बक्से' टेलीविज़न पर क्रिकेट ने पूरी तरह से कब्ज़ा जमा रखा है और इस सप्ताह भी स्पोर्ट्स चैनल की ही चांदी रही.

कई नए धारावाहिकों के शुरू होने के अलावा, नियमित प्रसारित हो रहे धारावाहिकों में दिलचस्प ट्विस्ट भी दर्शकों के क्रिकेट के प्रति मोह को कम करने में असफल ही रहे.

अब यदि बात करें चैनल की रेटिंग्स की, तो पहले नंबर पर दूरदर्शन काबिज़ है. वहीं इसके बाद स्पोर्ट्स चैनल का नंबर आता है.

इमेज स्रोत, AFP

भारत में खेलों में सबसे ज़्यादा दीवानगी क्रिकेट को लेकर ही है. अभी कुछ दिनों पहले ही एशिया कप खत्म हुआ है और अब आईसीसी टी-20 का वर्ल्ड कप शुरू हो गया है.

8 मार्च से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल तीन अप्रैल को खेला जाएगा. आने वाले सप्ताह में इसी तरह की रेटिंग्स देखने को मिल सकती है.

वहीं धारावाहिकों की बात की जाए, तो पहले नंबर पर कलर्स पर प्रसारित होने वाला 'नागिन' है. दूसरे पायदान पर स्टार प्लस का धारावाहिक 'साथ निभाना साथिया' और तीसरे नंबर पर ज़ी टीवी का कार्यक्रम 'कुमकुम भाग्य' रहा.

इमेज स्रोत, colors

'नागिन' में शिवन्या की बहन शेषा से ऋतिक की शादी जैसे कई मोड़ आए. वहीं 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा की मां के एक्सीडेंट के बाद तनु के असली बॉयफ्रेंड और उसके बच्चे के बाप की तलाश अब दर्शकों को बोझिल कर रही है.

शो में यदि जल्दी कुछ अपडेट नहीं किया गया, तो दर्शकों की और भी गिरावट हो सकती है.

इसी तरह एंड टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' कई एपिसोड से शो में दिखाई नहीं दे रही हैं.

इमेज स्रोत, sarthak lal

चैनल और निर्माताओं से मतभेद के चलते 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने इस शो से किनारा कर लिया है.

यहां तक कि सिने एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट एसोसिएशन में हुई बैठक के बाद भी शिल्पा अपने रुख़ पर कायम हैं.

इस वजह से इस शो के दर्शक भी लगातार कम होते जा रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि शो में शिल्पा आती हैं या 'अंगूरी भाभी' के रूप में नया चेहरा.

वैसे तो कुछ दिन और क्रिकेट का खुमार बुद्धू बक्से पर छाये रहने के पूरे आसार हैं.

(होली की छुट्टियों के चलते इस सप्ताह 'बार्क' के टीआरपी आंकड़े नहीं मिल पाए हैं. यह रिपोर्ट रुझान पर आधारित है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)