धोनी के 'बल्ले' के आगे 'नागिन' बेबस

इमेज स्रोत, others

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

पहले भारत श्रीलंका और फिर एशिया कप के बाद क्रिकेट का रंग अब छोटे पर्दे पर चढ़ने लगा है.

यह बात तो हम आपको पहले भी बता चुके थे कि धारावाहिकों की टीआरपी पर इसका असर आएगा लेकिन इस बार भारत की जीत के चलते यह असर कुछ ज्यादा ही आया है.

इमेज स्रोत, colors tv

हालांकि अगर पहले स्थान को छोड़ दें तो नागिन (कलर्स), कुमकुम भाग्य (ज़ी) और साथ निभाना साथिया (स्टार) क्रमश: उसी क्रम में हैं, लेकिन बस एक एक पायदान नीचे आ गए हैं.

क्रिकेट सिरीज़ का सबसे बड़ा फ़ायदा हुआ है दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स को.

स्टार स्पोर्ट्स 3 को भी अच्छी ख़ासी लोकप्रियता मिली है क्योंकि इस चैनल पर मैच की कमेंट्री, मैच से जुड़े शो भी हिंदी में आते हैं.

इमेज स्रोत, MTV

अन्य धारावाहिकों में एमटीवी के रोडीज़ का 14वां सीज़न अच्छी टीआरपी बटोर रहा है और इस धारावाहिक के रिपीट टेलिकास्ट को भी अच्छी रेटिंग मिल रही है.

आमतौर पर मोटरसाईकिलों पर आधारित इस शो में इस बार एसयूवी गाड़ियां लाई गई हैं और ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी इस धारावाहिक का हिस्सा है.

इमेज स्रोत, spice

सुशील को इस धारावाहिक में जोड़ने का एक बड़ा कारण यह भी था कि इस धारावाहिक को हिंदी बेल्ट और गांव देहात के लोगों के साथ जोड़ने में एमटीवी को ख़ासी दिक्क़त आ रही थी.

सुशील के आ जाने के बाद मॉर्डन समझे जाने वाले रोडीज़ में दूध दही और हरियाणा के साथ साथ अखाड़े की मिट्टी भी आ गई है.

इमेज स्रोत, others

बच्चों के चैनलों में डोरेमोन और मोटू पतलू का ही टीआरपी पर एकछत्र राज है लेकिन टीवी विशेषज्ञों की मानें तो यह इसलिए भी है क्योंकि इन धारावाहिकों को रिपीट मोड पर दिखाया जाता है ऐसे में यह बार बार टीआरपी के आंकड़ो में आ जाते हैं.

बात जो भी हो इस हफ़्ते की टीआरपी तो बल्ले के नाम रही और यकीन मानिए अगले हफ़्ते सारी टीआरपी टी 20 वर्ल्ड कप लूट के ले जाने वाला है, आप शर्त लगा सकते हैं!

(सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ो पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)