लोगों को हंसाने को फिर से तैयार कपिल

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 23 अप्रैल से प्रसारित होगा.

बीते कुछ महीनो में कपिल शर्मा की कलर्स चैनल से विदाई और नए चैनल से जुड़ने की ख़बरें चर्चा में रहीं हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के नए शो 'द कपिल शर्मा' का प्रोमो लॉन्च किया गया.

कपिल एंड कंपनी नए अंदाज़ में नए चैनल पर नज़र आएंगे. जिस तरह से कपिल इस शो को प्रमोट करने में जुटे हैं, उससे तो ऐसा लग रहा है कि यह टीवी पर प्रसारित होने वाला कोई कॉमेडी शो नहीं बल्कि कोई फ़िल्म है.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies

कपिल की टीम में उनके पुराने शो के सभी चर्चित चेहरे जैसे गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पालक (कीकू शारदा), दादी (अली असगर) और मंजू शर्मा (सिमोना चक्रवर्ती), राजू (चन्दन प्रभाकर) भी शामिल हैं.

लेकिन इन सबके अलावा क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू इस शो में नज़र आएंगे. वैसे वो पहले भी कपिल के शो से जुड़े थे.

इमेज स्रोत, sony TV

हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो में कपिल अपने साथियों के साथ ब्लैक सूट में एक हेलीकाप्टर की और बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तभी एक रंगीला सा ऑटो आता है.

उस ऑटो में सभी साथी बैठ कर निकल जाते हैं और हेलीकाप्टर को नवजोत सिंह सिद्धू लेकर उड़ जाते हैं.

इमेज स्रोत, HillKnowlton Strategies

कपिल शर्मा अपने नए शो के बारे में कहते हैं कि सोनी एंटरटेनमेंट पर वापसी करके काफी ख़ुशी महसूस हो रही है. भारतीय दर्शकों ने जो मुझे और मेरी टीम को प्यार दिया है, उसका शुक्रिया .

हमेशा से लोगों को हंसाना चाहता था और यही कोशिश अगले शो 'द कपिल शर्मा शो' के साथ भी जारी रहेगी.

नए शो के प्रोमो लॉन्च पर कपिल ने खु़द के ऊपर किसी भी प्रकार के दबाव से इंकार किया. कपिल ने कहा, ''मुझे कॉम्पटीशन से डर नहीं लगता. मेहनत तो हमारे खून में ही है, पहले भी करते थे, अभी भी करेंगे.''

वहीं सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के बिज़नेस हेड दानिश ख़ान कहना है कि कॉमेडी हमारे सप्ताहांत के लाइनअप का अहम हिस्सा रहा है. कपिल शर्मा और उनकी टीम को इसमें शामिल करके बहुत ख़ुशी हो रही है.

यह एक पारिवारिक शो है और हमें उम्मीद है कि यह दर्शकों के लिए शानदार डिनर टाइम होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)