क्या ये कॉमेडी नाइट्स का अंत है?

हास्य कलाकार कपिल शर्मा का बहुचर्चित शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बंद होने का अंदेशा है.
लेकिन ऐसा किसी बुरे कारण से नहीं बल्कि अच्छे कारण से हो रहा है. वो ये कि जल्द ही कपिल की पहली फ़िल्म आने वाली है.
इस साल अपनी फ़िल्म 'किस किस को प्यार करूँ' से कपिल बॉलीवुड हीरो बन जाएंगे. ऐसे में छोटे परदे के लिए समय निकालना उनके लिए मुश्किल होगा.
साल 2014 के अंत में कपिल से बीबीसी हिंदी ने उनके फ़िल्म के सेट पर मुलाक़ात की थी.
तब कपिल ने शो से एक लंबा ब्रेक लिया हुआ था और उम्मीद थी कि उनकी फ़िल्म 2015 के मार्च महीने तक रिलीज़ हो सकेगी.

इमेज स्रोत, ABBAS MASTAN
कपिल ने बताया, "हां, उस वक़्त ऐसा लग रहा था कि फ़िल्म रिलीज़ हो जाएगी लेकिन मैं नया आदमी हूं, पता नहीं था कि पोस्ट प्रोडक्शन में भी बहुत काम होता है. लेकिन अब फ़िल्म तैयार है."
कपिल की यह फ़िल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होगी. हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है.
रोमांस
आमतौर पर रोमांस के नाम पर शो में अपनी पत्नी की खिल्ली उड़ाते कपिल अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'किस किस को प्यार करूँ' में तीन लड़कियों से इश्क़ फरमाते दिखाई देंगे.

इमेज स्रोत, Colors
कपिल ने अपने पहले इश्क के बारे में बताते हुए कहा, ''मुझे सबसे पहला प्यार अपनी टीचर से हुआ था और आज अपने काम से है.''
इन सबके बीच कपिल के पास छोटे पर्दे के अपने लोकप्रिय धारावाहिक 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए कितना समय निकल पाएगा इस पर कपिल निश्चित नहीं हैं.

इमेज स्रोत, k9 productions
वो कहते हैं, "इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. ऐसे में टीवी पर मैं काम करता रहूंगा लेकिन हां टीवी से ज़्यादा आरामदायक काम फ़िल्म में होता है जो मुझे पसंद भी आया है."
स्लिप डिस्क
वैसे काफ़ी दिनों तक शो से नदारद रहने का कारण बताते हुए कपिल कहते हैं, "मैंने सुना कि कपिल नखरे कर रहा है, वो आगे शो नहीं करेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. फ़रवरी में एक गाने की शूटिंग के दौरान स्लिप डिस्क हो गया था और मुझे अमरीका जाना पड़ा.''

फ़िलहाल कॉमेडी शो कुछ महीने तो चलना पक्का है और कपिल भी वापस आ रहे हैं. और इस बार किसी और का नहीं बल्कि अपनी फ़िल्म का प्रमोशन ही वो अपने शो पर करेंगे.
अब्बास-मस्तान निर्देशित इस फ़िल्म में उनके साथ एली अवराम, साई लोकुर, मंजरी फ़डनीस, अमृता पुरी, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, मनोज जोशी और अरबाज़ खान भी नज़र आएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












