कपिल ने लिया टीवी शो से ब्रेक

इमेज स्रोत, k9 productions
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टेलीविज़न शो 'कॉमेडी नाईट विद कपिल' से छुट्टी लेंगे. ख़राब सेहत के चलते वो इस शो से ब्रेक ले रहे हैं.
34 साल के हास्य कलाकार का शो बॉलीवुड सितारों के लिए अपनी फ़िल्म प्रमोट करने की पसंदीदा जगहों में से एक है. लेकिन जल्दी ही अब ये शो कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर होने को है. इसके आख़िरी एपिसोड की शूटिंग सलमान खान के साथ हो गई है.
ये जानकारी देने के लिए कपिल ने अपने ट्विटर को चुना.
आराम की सलाह

इमेज स्रोत, Colors
अपने ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, '' हेलो दोस्तों, उम्मीद है सब अच्छा होगा.लेकीन मैं अच्छा नहीं हूँ. मुझे आराम करने की सलाह दी गई है . आखिरी एपिसोड की शूटिंग सलमान के साथ की.'' साथ ही उन्होंने लिखा कि वे जल्द ही लौटेंगे.
कपिल का ये शो वर्ष 2013 में शुरू हुआ था, और तब से यह बिना ब्रेक के चल रहा है.
इसकी स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कपिल ने विदेशों में भी की है. हालाँकि, महीने के आखिरी में उन्हें लाइव शो के लिए विदेशी दौरे पर भी जाना था. लेकिन अब उनकी सेहत के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








