'कॉमेडी नाइट्स' होस्ट नहीं करुंगा: अर्जुन कपूर

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो को होस्ट करने की अफ़वाहो को अभिनेता अर्जुन कपूर ने सिरे से खारिज किया है.
अर्जुन ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर कहा, ''मुझे टीवी पसंद है, लेकिन उससे मैं बतौर दर्शक ही जुड़ना पसंद करूंगा. मैं 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को होस्ट नहीं करुंगा.''
दरअसल, कपिल शर्मा के जब से अस्वस्थ होने की खबरें आई हैं, तभी से उनके शो को होस्ट करने वालों के नामों को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं.
इनमें करण जौहर, अर्जुन कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और निर्देशक साजिद ख़ान के नाम मुख्य हैं.

इमेज स्रोत, Ayush
होस्ट की सूची में से अर्जुन ने तो अपना नाम काट लिया है. साथ ही निर्माता निर्देशक करण जौहर से भी पूछे जाने पर उन्होने अपना नाम अलग कर लिया है.
अब यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि कपिल के शो को कौन होस्ट करेगा, लेकिन तब तक अटकलों का बाजार गर्म ही रहेगा .
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








