हमें बिकाऊ चीज़ की तरह देखते हैं: अर्जुन

सिर्फ़ तीन साल में एक अभिनेता की पांच फ़िल्में रिलीज़ हो जाएं तो यह कहना ग़लत नहीं होगा कि रफ़्तार बड़ी तेज़ है.
बोनी कपूर के बेटे और अनिल कपूर के भतीजे अर्जुन कपूर की फ़िल्म 'फ़ाइंडिंग फैनी' इस साल की उनकी तीसरी रिलीज़ है.
इस तेज़ गति के बावजूद अर्जुन का इरादा दौड़ में शामिल होने का नहीं है.
इस युवा अभिनेता का कहना है, "मैं इतना जानता हूं कि मैं लंबी रेस का घोड़ा बनना चाहता हूं. मैं सब लोगों के साथ काम करना चाहता हूं, अच्छा काम करना चाहता हूं. एक, दो, तीन, अठ्ठारह, बीस की गिनती मीडिया करती है क्योंकि उन्हें तुलना करनी होती है. हमें एक बिकाऊ चीज़ की तरह देखा जाता है लेकिन हम इंसान हैं. कोई घोड़े नहीं हैं कि रेस में लगे रहें.’’
राम लखन का रीमेक

अपने चाचा अनिल कपूर की हिट फ़िल्म ‘राम-लखन’ के रीमेक में अभिनय करने के सवाल पर अर्जुन कहते हैं, ‘‘मेरे ख़्याल से किसी को भी इस तरह की बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. किसे रोल का ऑफ़र दिया गया इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.''
अर्जुन कहते हैं, ''आगे चलकर लोग कहेंगे कि आपने उनकी छोड़ी हुई भूमिका की है. रोहित शेट्टी क़ाबिल निर्देशक हैं और करन जौहर बेहतरीन निर्माता. वो फ़िल्म की आत्मा को ज़िदा रखेंगे.’’
अर्जुन कपूर की आने वाली फ़िल्म 'तेवर' है. इसका निर्देशन अमित शर्मा ने किया है जिनकी यह पहली फ़िल्म है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












