आलिया और अर्जुन की 'सगाई'

'टू स्टेट्स'

इमेज स्रोत, Two States

आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की 'सगाई' का आमंत्रण, कंगना रानाउत का नया ठिकाना और सोहा अली ख़ान को किस बात का अफ़सोस है.

28 फ़रवरी को आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की 'सगाई' है और इसका कार्ड मीडिया को भेज दिया गया है.

दरअसल दोनों ही सितारे आने वाली फ़िल्म 'टू स्टेट्स' में साथ काम कर रहे हैं और फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए इसके निर्माता ने इस तरह के प्रमोशन का पैंतरा अपनाया है.

'टू स्टेट्स'

इमेज स्रोत, Two States

इस कार्ड में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के किरदारों के नाम के साथ-साथ उनका असल नाम भी छपा है. आलिया और अर्जुन की साथ में ये पहली फ़िल्म है.

पिछले कुछ दिनों से उनके कथित रोमांस की ख़बरें भी मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं.

कंगना का नया अंगना

कंगना रानाउत

इमेज स्रोत, AFP

अभिनेत्री कंगना रानाउत 27 फ़रवरी को अपने नए घर में शिफ़्ट हो रही हैं. मुंबई के खार इलाके में कंगना का ये नया आलीशान फ़्लैट है जिसमें चार कमरे हैं.

इसकी साज-सज्जा उनकी आने वाली फ़िल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल की पत्नी ऋचा ने की है.

कंगना पहाड़ी इलाके की रहने वाली हैं इसलिए अपनी पसंद के हिसाब से उन्होंने इस फ़्लैट का डिज़ाइन पहाड़ी इलाकों के कॉटेज जैसे करवाया है.

सोहा का अफ़सोस

'मिस्टर जो भी कारवा लो'

इमेज स्रोत, Rajvi Ent LTD

अभिनेत्री सोहा अली ख़ान मानती हैं कि बॉलीवुड में उन्होंने जिस फ़िल्म से अपना करियर शुरू किया वो एक बेहद ख़राब फ़ैसला था.

सोहा ने साल 2004 में फ़िल्म 'दिल मांगे मोर' से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके हीरो शाहिद कपूर थे. फ़िल्म बुरी तरह से फ़्लॉप हो गई थी.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे समझ में ही नहीं आता कि मैंने वो फ़िल्म क्यों चुनी. ये ठीक फ़ैसला नहीं था क्योंकि फ़िल्म में एक हीरो और तीन हीरोइनें थीं. मेरे अलावा ट्यूलिप जोशी और आएशा टाकिया भी थीं. तो ऐसे में मेरे करने के लिए फ़िल्म में कुछ ख़ास था ही नहीं."

हालांकि सोहा ने माना कि वो सिनेमा के अच्छे दौर में आईं और बाद में उन्हें कुछ ऐसे रोल मिले जो मज़बूत थे.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)