फिर सीरियलों की तरफ़ लौटेंगे दर्शक

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
इस सप्ताह भी क्रिकेट के खुमार के चलते डी डी नेशनल और स्पोर्ट्स चैनल की रेटिंग ऊपर रही और अन्य चैनल्स का ग्राफ़ नीचे आया.
भारत में क्रिकेट महज खेल नहीं है, वो खेल से कहीं ज़्यादा अहमियत रखता है. तभी तो जब क्रिकेट का कोई टूर्नामेंट शुरू होता है, तो सब तरफ सिर्फ़ क्रिकेट ही छाया रहता है.
8 मार्च से आईसीसी टी-20 का वर्ल्ड कप शुरू हुआ है, तब से डी डी नेशनल और स्टार स्पोर्ट्स की रेटिंग में उछाल आ रहा है. इस बार भी इन दो चैनल्स में यह उछाल देखने को मिला.
वहीं मनोरंजन चैनल्स की बात करें, तो कलर्स टीवी और ज़ी टीवी ने बाज़ी मारी है.

इमेज स्रोत, colors
धारावाहिकों में कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'नागिन' ने दर्शकों से अपना जुड़ाव बनाए रखा. वहीं ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' भी दर्शकों से खुद को बांधने में कामयाब रहा.
हालांकि, बीते कई महीनों से एक ही ट्रैक पर या धारावाहिक खींचा जा रहा है. वहीं रियलिटी शोज़ में एम टीवी का 'रोडीज़' नंबर एक पर रहा.
वही सोनी टेलीविज़न पर जल्दी ही 'मन में है विश्वास' के दूसरे सीजन को आठ सालों बाद लेकर आ रहा है. इसे लेकर चैनल ने पूरी तरह से कमर कस लिया है.
इस धारावाहिक के जबरदस्त प्रमोशन की वजह से इसकी टीआरपी बढ़ने की पूरी उम्मीद है. इसका पहला सीजन साल 2006 में आया था और इसे नितीश भरद्वाज ने होस्ट किया था. जबकि इस सीजन के होस्ट शक्ति अरोड़ा हैं.

इमेज स्रोत, Sony TV
शक्ति कलर्स टीवी 'मेरी आशिक़ी तुमसे ही है' में नज़र आ चुके हैं. इस धारावाहिक के प्रमोशन को देखकर इसे अच्छी संख्या में दर्शक मिलने की उम्मीद है.
वहीं अब क्रिकेट का ख़ुमार धीरे धीरे उतरने को है और बोर्ड परीक्षाएं भी ख़त्म हो गई हैं. ऐसे में, अब मनोरंजन चैनल के साथ बच्चों के चैनल की टीआरपी भी बढ़ सकती है.
(सभी तथ्य 'बार्क' के आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












